पलामूः कोरोना ने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्य को भी प्रभावित किया है. रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट में से एक फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण कार्य की गति को भी इसने धीमा कर दिया है. काम धीमा होने के कारण फ्रेट कॉरिडोर के तहत राजहरा से गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच पहले फेज में परिचालन शुरू नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंः-रेलवे गेस्ट हाउस यौन शोषण मामलाः नाबालिग आदिवासी बच्ची ने दर्ज कराया बयान, रेलवे अफसर मो. शाकिब पर आरोप
जून में राजहरा से गढ़वा रोड के बीच परिचालन का था लक्ष्य
बता दें रेलवे सोन नगर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो रेलवे स्टेशन तक फ्रेट कॉरिडोर बना रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे की तीसरी लाइन बिछाई जा रही है. रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के तहत जून में राजहरा से गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन पर परिचालन का लक्ष्य रखा गया था लेकिन तय समय पर काम पूरा नहीं हो पाया. कोविड-19 के कारण यह प्रोजेक्ट करीब छह महीने पीछे चला गया है. टीआई अरविंद कुमार सिन्हा बताते हैं कि अगले छह महीने में गढ़वा रोड से राजहरा के बीच परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.
फ्रेट कॉरिडोर बन जाने से 120 से अधिक मालगाड़ियों का होगा परिचालन
फ्रेट कॉरिडोर बन जाने से धनबाद रेल डिवीजन के सीआईसी सेक्शन में प्रतिदिन 120 से अधिक मालगाड़ियों का परिचालन संभव हो जाएगा. फिलहाल सीआईसी सेक्शन में 70 से 80 के बीच माल गाड़ियों का परिचालन हो रहा है. कॉरिडोर बन जाने के बाद यात्री ट्रेनों का परिचालन भी समय पर होगा.