ETV Bharat / state

पलामू के लोक सेवक सबसे भ्रष्ट या जनता ज्यादा जागरूक! एसीबी की कार्रवाई में जिला अव्वल

झारखंड में पलामू के लोक सेवक सबसे भ्रष्ट हैं या जनता जागरूक है. बात पते की जरूर है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पूरे राज्य में एसीबी सबसे अधिक पलामू रेंज से ही लोक सेवकों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है.

public-servant-of-palamu-most-corrupted-in-jharkhand
ACB
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 11:00 PM IST

पलामूः केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, कोई भी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करती है और चाहती भी है कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार के मामले बढ़े नहीं या फिर शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए. लेकिन पलामू में लगातार एसीबी की कार्रवाई में ऐसा लग रहा है कि पलामू में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

इसे भी पढ़ें- पलामू के रेडमा चौक पर रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार, एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को दबोचा

पलामू जब अविभाजित था, जिसमें लातेहार और गढ़वा जिला भी शामिल हुआ करता था. उस वक्त पलामू में एक कहावत मशहूर है- धनी धनी राजा मेदनीया घर घर बजे मथनिया... यह कहावत पलामू की संपन्नता का प्रतीक माना जाता था और उस वक्त के शासन काल को बताता है. इस कहावत के अनुसार शासन काल के 400 वर्ष बीत चुके हैं, अब सब कुछ बदल गया है. पलामू अब संपन्नता के लिए चर्चा का केंद्र नहीं बन रहा है बल्कि लोक सेवकों की गिरफ्तारी के लिए जाने जाना लगा है.

देखें पूरी खबर



एसीबी की कार्रवाई में लगातार गिरफ्तार हो रहे लोकसेवक, कई टॉप अधिकारियों की हुई शिकायत
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का पलामू में प्रमंडलीय कार्यालय है. एसीबी की कार्रवाई में साल 2020 में 29 लोकसेवा गिरफ्तार हुए थे. जिनमें कई टॉप के पुलिस अधिकारी और अन्य लोक सेवक भी थे. 2021 में अब तक 9 लोक सेवक एसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं.

पलामू एसीबी की कार्रवाई पूरे राज्य में सबसे टॉप पर है. पलामू एसीबी की टीम लगातार घूस लेने के आरोप में लोक सेवकों को गिरफ्तार कर रही है. पलामू एसीबी की ओर से बीडीओ, पशुपालन पदाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, मुखिया, वाणिज्य कर के अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं.

पलामू प्रमंडल प्रमंडलीय एसीबी टीम के पास प्रत्येक सप्ताह तीन से चार लोक सेवकों के खिलाफ शिकायत पहुंच रही है. पलामू प्रमंडल एसीबी के डीएसपी केएन राम के बताया कि कोविड-19 काल के दौरान लोक सेवकों के खिलाफ कार्रवाई प्रभावित हुई है. एसीबी की टीम के पास जैसे-जैसे शिकायतें आती हैं, वैसे-वैसे कार्रवाई की जाती है. पलामू के लोग बड़ी संख्या में शिकायत करने के लिए पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ACB की टीम ने मुखिया के पति और बेटे को घूस लेते किया रंगेहाथ गिरफ्तार, मुखिया फरार


पलामू की जनता है जागरूक और एक्टिव, तीनों जिलों में 50 लाख से अधिक की आबादी
पलामू एसीबी टीम की मानें तो पलामू की जनता काफी जागरूक है. एसीबी के डीएसपी केएन राम बताते हैं कि पलामू के लोग जागरूक है और एक्टिव भी हैं, जिस कारण लोक सेवकों के खिलाफ शिकायत लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं. एसीबी की टीम शुरू से सख्त रही है और लोक सेवकों खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा और लातेहार के जिलों में 50 लाख से अधिक की आबादी है. राज्यसेवा के लोक सेवकों की बात करें तो तीनों जिलों में 50 हजार से भी अधिक तैनात हैं.

बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत
लंबे समय तक वामपंथी आंदोलन से जुड़े रहे सतीश कुमार बताते हैं कि पलामू में एसीबी की कार्रवाई में छोटे कर्मचारी अधिक पकड़े गए हैं. थर्ड ग्रेड या फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी अधिक शिकार हुए हैं, अब जरूरत है बड़े अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की. सतीश कुमार बताते हैं कि छोटे कर्मचारी जो घूस का पैसा लेते हैं वह बड़े अधिकारियों तक भी जाता है.

आजसू नेता इम्तियाज अहमद नजमी ने बताया कि पलामू के लोक सेवक भ्रष्ट हैं, साथ ही लोगों में जागरूकता है कि वो शिकायत लेकर एसीबी तक पहुंच रहे हैं. बिना पैसा के लोक सेवक कोई भी काम नहीं करना चाहते हैं. जिसकी लगातार शिकायत पीड़ित पक्ष या आम लोग करते हैं.

झारखंड में घूस लेने में एक और कर्मचारी एसीबी के हत्थे चढ़ा है. महज 15 दिन में ही दो शासकीय कर्मचारियों की करतूत लोगों के सामने आ चुकी है. इस तरह पलामू प्रमंडल में एसीबी के शिकंजे में फंसे घूसखोर कर्मचारियों की सूची और बड़ी हो गई है. महज सात माह में टीम ने छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में किसान से रोजगार सेवक ने मांगी घूस, एसीबी ने किया गिरफ्तार

पलामू रेंज में अब तक आठ घूसखोर सरकारीकर्मी हुए गिरफ्तार
2021 में पलामू रेंज में अब तक आठ घूसखोर सरकारी कर्मियों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने बताया कि घूसखोर लोकसेवकों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई सरकारी कर्मी अगर घूस मांगता है, तो तत्काल सूचना दें. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायतकर्ता अपना नाम गुप्त रखना चाहेगा, तो उनका नाम उजागर नहीं किया जाएगा.

पलामूः केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, कोई भी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करती है और चाहती भी है कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार के मामले बढ़े नहीं या फिर शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए. लेकिन पलामू में लगातार एसीबी की कार्रवाई में ऐसा लग रहा है कि पलामू में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

इसे भी पढ़ें- पलामू के रेडमा चौक पर रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार, एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को दबोचा

पलामू जब अविभाजित था, जिसमें लातेहार और गढ़वा जिला भी शामिल हुआ करता था. उस वक्त पलामू में एक कहावत मशहूर है- धनी धनी राजा मेदनीया घर घर बजे मथनिया... यह कहावत पलामू की संपन्नता का प्रतीक माना जाता था और उस वक्त के शासन काल को बताता है. इस कहावत के अनुसार शासन काल के 400 वर्ष बीत चुके हैं, अब सब कुछ बदल गया है. पलामू अब संपन्नता के लिए चर्चा का केंद्र नहीं बन रहा है बल्कि लोक सेवकों की गिरफ्तारी के लिए जाने जाना लगा है.

देखें पूरी खबर



एसीबी की कार्रवाई में लगातार गिरफ्तार हो रहे लोकसेवक, कई टॉप अधिकारियों की हुई शिकायत
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का पलामू में प्रमंडलीय कार्यालय है. एसीबी की कार्रवाई में साल 2020 में 29 लोकसेवा गिरफ्तार हुए थे. जिनमें कई टॉप के पुलिस अधिकारी और अन्य लोक सेवक भी थे. 2021 में अब तक 9 लोक सेवक एसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं.

पलामू एसीबी की कार्रवाई पूरे राज्य में सबसे टॉप पर है. पलामू एसीबी की टीम लगातार घूस लेने के आरोप में लोक सेवकों को गिरफ्तार कर रही है. पलामू एसीबी की ओर से बीडीओ, पशुपालन पदाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, मुखिया, वाणिज्य कर के अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं.

पलामू प्रमंडल प्रमंडलीय एसीबी टीम के पास प्रत्येक सप्ताह तीन से चार लोक सेवकों के खिलाफ शिकायत पहुंच रही है. पलामू प्रमंडल एसीबी के डीएसपी केएन राम के बताया कि कोविड-19 काल के दौरान लोक सेवकों के खिलाफ कार्रवाई प्रभावित हुई है. एसीबी की टीम के पास जैसे-जैसे शिकायतें आती हैं, वैसे-वैसे कार्रवाई की जाती है. पलामू के लोग बड़ी संख्या में शिकायत करने के लिए पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ACB की टीम ने मुखिया के पति और बेटे को घूस लेते किया रंगेहाथ गिरफ्तार, मुखिया फरार


पलामू की जनता है जागरूक और एक्टिव, तीनों जिलों में 50 लाख से अधिक की आबादी
पलामू एसीबी टीम की मानें तो पलामू की जनता काफी जागरूक है. एसीबी के डीएसपी केएन राम बताते हैं कि पलामू के लोग जागरूक है और एक्टिव भी हैं, जिस कारण लोक सेवकों के खिलाफ शिकायत लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं. एसीबी की टीम शुरू से सख्त रही है और लोक सेवकों खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा और लातेहार के जिलों में 50 लाख से अधिक की आबादी है. राज्यसेवा के लोक सेवकों की बात करें तो तीनों जिलों में 50 हजार से भी अधिक तैनात हैं.

बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत
लंबे समय तक वामपंथी आंदोलन से जुड़े रहे सतीश कुमार बताते हैं कि पलामू में एसीबी की कार्रवाई में छोटे कर्मचारी अधिक पकड़े गए हैं. थर्ड ग्रेड या फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी अधिक शिकार हुए हैं, अब जरूरत है बड़े अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की. सतीश कुमार बताते हैं कि छोटे कर्मचारी जो घूस का पैसा लेते हैं वह बड़े अधिकारियों तक भी जाता है.

आजसू नेता इम्तियाज अहमद नजमी ने बताया कि पलामू के लोक सेवक भ्रष्ट हैं, साथ ही लोगों में जागरूकता है कि वो शिकायत लेकर एसीबी तक पहुंच रहे हैं. बिना पैसा के लोक सेवक कोई भी काम नहीं करना चाहते हैं. जिसकी लगातार शिकायत पीड़ित पक्ष या आम लोग करते हैं.

झारखंड में घूस लेने में एक और कर्मचारी एसीबी के हत्थे चढ़ा है. महज 15 दिन में ही दो शासकीय कर्मचारियों की करतूत लोगों के सामने आ चुकी है. इस तरह पलामू प्रमंडल में एसीबी के शिकंजे में फंसे घूसखोर कर्मचारियों की सूची और बड़ी हो गई है. महज सात माह में टीम ने छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में किसान से रोजगार सेवक ने मांगी घूस, एसीबी ने किया गिरफ्तार

पलामू रेंज में अब तक आठ घूसखोर सरकारीकर्मी हुए गिरफ्तार
2021 में पलामू रेंज में अब तक आठ घूसखोर सरकारी कर्मियों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने बताया कि घूसखोर लोकसेवकों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई सरकारी कर्मी अगर घूस मांगता है, तो तत्काल सूचना दें. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायतकर्ता अपना नाम गुप्त रखना चाहेगा, तो उनका नाम उजागर नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Jul 31, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.