पलामूः जिला के छतरपुर शहर शनिवार को भाकपा माले, आइसा, ऐपवा, इंसाफ मंच और एआईपीएफ के तत्वाधान में गुलनाज, सोनम और सोनाली के न्याय की मांग को लेकर क्षेत्र में हाथों में तख्ती लेकर निकले लोगों का प्रदर्शन सरईडिह मोड़ पर एक आयोजित सभा में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ें-99 फीसदी लोगों को कोरोना से डरने की नहीं है जरूरत: जयंत सिन्हा
मौके पर मौजूद छतरपुर के माले सचिव कपिल प्रजापति ने कहा कि वैशाली में गुलनाज की निर्मम हत्या और उसको न्याय तक नहीं मिलना. इसको लेकर आज विभिन्न संगठनों ने यह अभियान के साथ सभा आयोजित की है. वहीं, ललन प्रजापति ने अपनी बातों को कविता में पिरो कर कहा कि 'पीर पर्वत सी हो गई है, अब पिघलने चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि गुलनाज के साथ जो घटना हुई बिल्कुल निंदनीय है और ये पहली घटना नहीं है. ऐसी ही घटना बिहार चुनाव में यूपी हाथरस में भी हुई थी. ऐसी घटना को गंभीरता से लेना होगा. ऐसी घटना से सरकार, प्रशासन और समाज के नाम पर कलंक है. इस सभा में कई वक्ताओं ने घटना के बारे में विचार व्यक्त किया.