पलामूः ऐतिहासिक श्री बंशीधर नगर मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जाएगी. यह हेलीकॉप्टर सेवा रांची से श्री बंशीधर नगर के लिए होगी. इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जा रहा है. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद निजी और सरकारी क्षेत्र की एविएशन कंपनियां हेलीकॉप्टर सेवा दे सकती हैं.
हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पर्यटकों को लाभ मिलेगाः दरअसल, गढ़वा के श्री बंशीधर मंदिर में 32 मन (1080 किलो) सोने की भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है. यह मंदिर झारखंड और उत्तरप्रदेश की सीमा पर मौजूद है. रांची से इसकी दूरी 245 किलोमीटर है, जबकि यूपी के वाराणसी से इसकी दूरी 175 किलोमीटर है. रांची और वारणसी से यहां पहुंचने में पांच से छह घंटे का समय लगता है. हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से 30 से 40 मिनट में रांची से श्री बंशीधर नगर पहुंचा जा सकता है. पलामू के कमिश्रर मनोज जायसवाल ने बताया कि श्री बंशीधर नगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजना का प्रस्ताव है. श्री बंशीधर नगर को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव है. हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पर्यटकों को लाभ मिलेगा और कई तरह की गतिविधि की शुरुआत होगी.
श्री कृष्ण सर्किट से जोड़ने का प्रस्ताव, अक्टूबर में हो सकती है बड़ी घोषणाः श्री बंशीधर नगर को श्री कृष्ण सर्किट से भी जोड़ने का प्रस्ताव है. इसे वृंदावन, मथुरा और खाटू श्याम कॉरिडोर से जोड़े जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष श्री बंशीधर नगर में बंशीधर महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है. 27-28 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन का श्री बंशीधर नगर का दौरा प्रस्तावित है. इस दिन मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सर्किट को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. वहीं पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने भी श्री बंशीधर नगर को लेकर संसद में आवाज उठाई थी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री से सर्किट से जोड़ने का आग्रह किया था.
श्री बंशीधर नगर को लेकर क्या है मान्यता, 200 वर्ष पुरानी है मूर्तिः बंशीधर नगर में स्थापित भगवान कृष्ण की विश्व में ऐसी पहली प्रतिमा है जो ठोस 32 मन शुद्ध सोने की है. मंदिर की स्थापना से जुड़ी कहानी है कि नगर उंटारी की तत्कालीन राजमाता शिवमाणी कुअंर भगवान कृष्ण की बड़ी भक्त थीं. 200 वर्ष पहले उन्हें सपना आया था, जिसके बाद मंदिर से 20 किलोमीटर दूर उत्तप्रदेश के महुअरिया पहाड़ से भगवान कृष्ण की मूर्ति मिली थी. जिसके बाद मूर्ति को हाथी से राजमहल लाया जा रहा था, लेकिन राजमहल के बाहर प्रतिमा लाने वाला हाथी बैठ गया. जिसके बाद महल के गेट के बाहर प्रतिमा को स्थापित कर दी गई थी. बाद में काशी से मंगवा कर राधा की प्रतिमा स्थापित की गई. मान्यता है कि बंशीधर नगर में भगवान कृष्ण के दर्शन मात्र से सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं. श्री बंशीधर मंदिर में स्थापित भगवान कृष्ण की मूर्ति की कीमत करीब 2500 करोड़ रुपए है.