पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला से पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई का आरोप मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर ही लगा है. मामले में महिला के परिजनों ने वरीय अधिकारियों से भी मुलाकात की कोशिश की लेकिन नहीं हो सकी.
डॉक्टर पर पिटाई का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक लेस्लीगंज प्रखंड की महिला मंजू देवी को मिर्गी की बीमारी है. मंजू दो महीने की गर्भवती भी है. उसे रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार की रात उसकी तबीयत खराब हो गई. मंजू के पति सत्येंद्र राम और ससुर भुखु राम डॉक्टर को बुलाने गए. आरोप है कि डॉक्टर ने महिला की पिटाई कर दी. ससुर ने बताया कि जिस वक्त डॉक्टर को बुलाने के लिए गए थे, वह सोए हुए थे. मरीज को देखने के बाद उन्होंने उसकी पिटाई की.
कर्मचारी ने कहा-बेहोशी चेक करने के लिए लगाई थपकी
ससुर ने बताया कि डॉक्टर नींद खराब करने की बात कह रहे थे. मामले में अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि महिला को बेहोशी चेक करने के लिए डॉक्टर ने थपकी लगाई थी. मेडिकल कॉलेज के सुप्रीटेंडेंट केएन सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.