पलामू: जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ छतरपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इसी के तहत सोमवार को बांकी नदी छत्र धारी पुल स्थित गांव के समीप बालू से लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है.
अवैध बालू खनन
जिले के छत्तरपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 12 और 13 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर गुरदी-बाघामारा के बीच बांकी नदी के घाट पर छापामारी की गई. जहां अवैध रूप से बालू का खनन एवं परिवहन करते चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा गया. उन ट्रॉलियों को सुरक्षार्थ छत्तरपुर थाना (छत्रधारी पिकेट) परिसर में लाकर रखा गया है, हालांकि पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर चालक भागने में सफल हो गए.
इसे भी पढ़ें-बाघमाराः कोरोना पीड़ित दो शवों का दाह-संस्कार, भारी सुरक्षा बल की रही मौजूदगी
मामले में की जाएगी आवश्यक कार्रवाई
इस बारे में छत्तरपुर थाना अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा है कि विभागीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन जिला खनन पदाधिकारी,पलामू को भेजा गया है. निर्देशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले में अवैध बालू का धंधा जोरों पर चल रहा है. अवैध खनन को रोकने में खनन विभाग पूरी तरह विफल है. वहीं इस मामले में खनन विभाग को आवश्यक कार्रवाई को लेकर जानकारी दी गई है.