पलामूः दिवाली से पहले पलामू पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरु की है. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर के विभिन्न इलाकों में टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से हजारों रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध जुआ चल रहा है.
इसकी सूचना के आलोक में आधा दर्जन टीम गठित की गई और आबाद गंज भुइया टोली सूचना इंडस्ट्रियल एरिया के इलाके में छापेमारी की गयी मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया सभी पर जुआ खेलने का आरोप है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद बवाल, पुलिस ने संभाली स्थिति
एसडीपीओ ने बताया कि जुआरियों के पास से करीब 17 हजार रुपये नगद और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस जुआ के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है.
जुआ खेलने के आरोप में धीरज कुमार ,मोहन कुमार ,अरविंद कुमार ,अनिल राम, शैलेंद्र कुमार ,सोहेल अंसारी ,आशीष राम ,आर्यन कुमार और अनुज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से अधिकतर आबादगंज और सूचना रेलवे क्रॉसिंग के इलाके के रहने वाले हैं.