पलामू: जिले के हैदरनगर में निर्धारित समय पर सब्जी और किराना लेने बाजार आने वाले ग्रामीणों के साथ हैदरनगर थाना पुलिस के पीएसआई मृत्युंजय तिवारी और एक जवान रवि रंजन ने मारपीट की. वहीं सीएसपी संचालकों के साथ दुर्व्यवहार किया और पिटाई भी की.
जवान रविरंजन ने सीएसपी आने वाले ग्राहकों को मास्क नहीं होने की वजह से पीटने की बात कही. उन्होंने वहां खड़े पत्रकार के साथ भी दुर्व्यवहार किया. जवान ने पत्रकार समाचार संकलन करने से भी रोकने की कोशिश की. बाद में सीएसपी संचालक और सह संचालक को गिरफ्तार करने की धमकी दी. जवान के साथ पीएसआई मृत्युंजय कुमार भी थे. वह भी जवान की हां में हां मिला रहे थे.
सीएसपी संचालकों ने बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का कारण बताया कि ग्राहक मास्क क्यों नहीं लगाया है. सीएसपी संचालकों ने कहा कि इस स्थिति में वो केंद्र नहीं चला पायेंगे. सीएसपी बंद रहने से हजारों गरीब लोग बगैर पैसा के ही लौट गए. बाद में एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद और एसआई निर्भय कुमार घटनास्थल पहुंच छानबीन की. उन्होंने पीएसआई मृत्यंजय तिवारी और जवान रवि रंजन सिंह पर कार्रवाई करने का आश्वासन सीएसपी संचालकों को दिया.
ये भी देखें- कोरोना खौफः साहिबगंज शहर को किया जा रहा है सैनिटाइज, गली-गली में हो रहा छिड़काव
संचालकों ने थाना प्रभारी के नाम सामूहिक आवेदन दिया है. कार्रवाई होने तक सीएसपी संचालकों ने केंद्रों का संचालन नहीं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि वो मान प्रतिष्ठा को ताक पर रखकर सेवा नहीं दे सकते हैं.