ETV Bharat / state

पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो कार सवार ने 2 जवानों को रौंद डाला, 1 की मौत, एक घायल - Police jawan hit by hit and run

पलामू के लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार पुलिस चेकिंग से बचते हुए एक कार सवार 2 जवानों को रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे में बिहार के गोपालगंज निवासी सोनू सिंह की मौत हो गई है, जबकि गढ़वा के भवनाथपुर जवान जयराम पासवान रांची के मेडिका में मौत से जंग लड़ रहा है.

हिट एंड रन में पुलिस जवान सोनू सिंह की मौत
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 1:45 PM IST

पलामू: डालटनगंज पांकी रोड पर लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही ही थी. इस दौरान तेज रफ्तार कार सवार ने चेकिंग से बचने के लिए 2 पुलिस जवानों को गाड़ी से रौंद डाला. घटना में जवान बिहार के गोपालगंज निवासी पुलिस जवान सोनू सिंह की मौत हो गई है, जबकि गढ़वा के भवनाथपुर जवान जयराम पासवान रांची के मेडिका में मौत से जंग लड़ रहा है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार लल्लू सिंह नामक व्यक्ति की बताई जा रही है. फिलहाल फरार आरोपी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पलामू पुलिस लाइन में शहीद जवान सोनू सिंह के शव को सलामी दी गई. इस दौरान सभी आंखें नम हो गई. एसपी अजय लिंडा, डीएसपी सुरजीत कुमार, अनूप बड़ाईक, इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा वीरेन मिंज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. सोनू सिंह के पिता ने 2014-15 में पलामू पुलिस लाइन में फांसी लगा ली थी. अपने पिता की जगह ही सोनू को नौकरी मिली थी. सोनू की 2 बहनें भी पुलिस कांस्टेबल हैं.

एक बहन बिहार के औरंगाबाद और दूसरी बहन सीवान में तैनात है. पलामू पुलिस ने शहीद सोनू सिंह के शव को पैतृक घर गोपालगंज भेज दिया है. शहीद जवान की बहन की चीत्कार को सुन पलामू एसपी भी भावुक हो गए. घायल जवान जयराम पासवान की पत्नी का एक साल पहले ही देहांत हो गया था.

पलामू: डालटनगंज पांकी रोड पर लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही ही थी. इस दौरान तेज रफ्तार कार सवार ने चेकिंग से बचने के लिए 2 पुलिस जवानों को गाड़ी से रौंद डाला. घटना में जवान बिहार के गोपालगंज निवासी पुलिस जवान सोनू सिंह की मौत हो गई है, जबकि गढ़वा के भवनाथपुर जवान जयराम पासवान रांची के मेडिका में मौत से जंग लड़ रहा है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार लल्लू सिंह नामक व्यक्ति की बताई जा रही है. फिलहाल फरार आरोपी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पलामू पुलिस लाइन में शहीद जवान सोनू सिंह के शव को सलामी दी गई. इस दौरान सभी आंखें नम हो गई. एसपी अजय लिंडा, डीएसपी सुरजीत कुमार, अनूप बड़ाईक, इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा वीरेन मिंज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. सोनू सिंह के पिता ने 2014-15 में पलामू पुलिस लाइन में फांसी लगा ली थी. अपने पिता की जगह ही सोनू को नौकरी मिली थी. सोनू की 2 बहनें भी पुलिस कांस्टेबल हैं.

एक बहन बिहार के औरंगाबाद और दूसरी बहन सीवान में तैनात है. पलामू पुलिस ने शहीद सोनू सिंह के शव को पैतृक घर गोपालगंज भेज दिया है. शहीद जवान की बहन की चीत्कार को सुन पलामू एसपी भी भावुक हो गए. घायल जवान जयराम पासवान की पत्नी का एक साल पहले ही देहांत हो गया था.

Intro:हिट एंड रन का शिकार हुआ जवान सोनू सिंह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला, पुलिस लाइन में दी गई सलामी, पिता ने भी पुलिस लाइन में लगाई थी फांसी, दूसरा जवान मेडिका में भर्ती

नीरज कुमार । पलामू

डालटनगंज पांकी रोड पर लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के सामने हिट एंड रन का शिकार हुए पुलिस जवान सोनू सिंह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है जबकि दूसरा जवान जयराम गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के केतार का रहने वाला है। शुक्रवार की रात लेस्लीगंज थाना की पुलिस प्रखंड कार्यालय के समक्ष चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी क्रम में एक कार को पुलिस जवानों ने रोकने का प्रयास किया। कार सोनू सिंह और जयराम पासवान को रौंदते हुए चली गई। इस घटना में सोनू सिंह की मौत हो गई जबकि जयराम पासवान रांची के मेडिका अस्पताल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, कार लल्लू सिंह नामक व्यक्ति का है जो फरार हो गया है।


Body:पलामू पुलिस लाइन में शहीद जवान सोनू सिंह के शव को सलामी दी गई। एसपी अजय लिंडा, डीएसपी सुरजीत कुमार, अनूप बड़ाईक, इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा वीरेन मिंज समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद थे। सोनू सिंह के पिता ने 2014-15 में पलामू पुलिस लाइन में फांसी लगा ली थी। अपने पिता की जगह ही सोनू की नौकरी हुई थी। सोनू की दो बहनें भी पुलिस कांस्टेबल है, एक बहन बिहार के औरंगाबाद और दूसरी बहन सिवान में तैनात है। पलामू पुलिस ने शहीद सोनू सिंह के शव को पैतृक घर गोपालगंज भेज दिया है। शहीद जवान के बहन के चीत्कार को सुन पलामू एसपी भी भावुक हो गए । जय राम पासवान की एक वर्ष पहले पत्नी का निधन हो गया।


Conclusion:हिट एंड रन का शिकार हुआ जवान सोनू सिंह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला, पुलिस लाइन में दी गई सलामी, पिता ने भी पुलिस लाइन में लगाई थी फांसी, दूसरा जवान मेडिका में भर्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.