पलामू: पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के रांची रोड रेड़मा इलाके में पुलिस के जवान ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है (Police jawan shot a person). गोली व्यक्ति के सीने के पास लगी है. गंभीर हालत में जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. व्यक्ति को रिम्स रेफर करने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: पलामू सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने दी जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार, गोली मारने वाले आरोपी जवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी जवान पलामू सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट का बॉडीगार्ड है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आरोपी जवान रांची रोड रेड़मा इलाके में जा रहा था, इसी क्रम में काशी नगर के रहने वाले रिंकू तिवारी के साथ उसकी कुछ बातचीत हुई थी. इसी बातचीत के क्रम में जवान के पास मौजूद हथियार से गोली चला दी. गोली रिंकू तिवारी के सीने के पास लगी थी.
कहा ये भी जा रहा है कि जवान ने पहले फायरिंग की थी, इस फायरिंग में एक व्यक्ति को मामूली रूप से चोट आई थी, उसी व्यक्ति को देखने रिंकू तिवारी मौके पर गए थे. इसी क्रम में आरोपी जवान ने उन्हें गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने रिंकू तिवारी को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और उसके हथियार को जब्त कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी जवान नशे की हालत में था. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी जवान के हथियार को ले लिया है और मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है.