पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल और कई सामग्री बरामद किया गया है. जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था उसे भी पुलिस ने जब्त किया है.
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाया था कि उसकी किसी ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया है. महिला ने पुलिस को वायरल करने के आरोपी का नाम भी बताया था.
ये भी पढ़ें: दो नक्सली गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी सत्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. सत्यप्रकाश भी चैनपुर का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.