ETV Bharat / state

बिहार की सीमा तक पंहुचा अफीम की फसल का कारोबार, 8 एकड़ में लगे फसल को पुलिस ने किया नष्ट

पलामू पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के कुंडेलपुर में आठ एकड़ से अधिक में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया है. पिछले साल भी पुलिस ने इस इलाके में पोस्ता की खेती को नष्ट किया था. बता दें कि पोस्ता से ही अफीम तैयार की जाती है.

destroyed poppy, अफीम की फसल नष्ट
फीम की फसल नष्ट करते पुलिस
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:27 PM IST

पलामू: अफीम की फसल का कारोबार अब बिहार सीमा तक पंहुच गया है. पलामू पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर मनातू थाना क्षेत्र में कुंडेलपुर में आठ एकड़ से अधिक में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया. इस इलाके में पिछले वर्ष भी पोस्ता की खेती हुई थी, जिसे पुलिस ने नष्ट किया था.

देखें पूरी खबर

पोस्ता से ही तैयार होती है अफीम
बता दें कि कुंडेलपुर, बिहार के गया जिले के सीमा से कुछ ही दूरी पर है. इस इलाके में पिछले वर्ष भी पोस्ता की खेती हुई थी, जिसे पुलिस ने नष्ट किया था. पोस्ता से ही अफीम तैयार किया जाता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंडेलपुर में अफीम तैयार करने के लिए पोस्ता की फसल लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- एक ही मंडप में मां-बेटी ने लिए सात फेरे, अनोखी शादी के गवाह बने लोग

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
इसी सूचना के आलोक में पलामू के अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान चला कर पोस्ता के फसल को नष्ट किया. इस अभियान में मनातू के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे. पलामू पुलिस अब तक 15 एकड़ पोस्ता के फसल को नष्ट कर चुकी है.

पलामू: अफीम की फसल का कारोबार अब बिहार सीमा तक पंहुच गया है. पलामू पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर मनातू थाना क्षेत्र में कुंडेलपुर में आठ एकड़ से अधिक में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया. इस इलाके में पिछले वर्ष भी पोस्ता की खेती हुई थी, जिसे पुलिस ने नष्ट किया था.

देखें पूरी खबर

पोस्ता से ही तैयार होती है अफीम
बता दें कि कुंडेलपुर, बिहार के गया जिले के सीमा से कुछ ही दूरी पर है. इस इलाके में पिछले वर्ष भी पोस्ता की खेती हुई थी, जिसे पुलिस ने नष्ट किया था. पोस्ता से ही अफीम तैयार किया जाता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंडेलपुर में अफीम तैयार करने के लिए पोस्ता की फसल लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- एक ही मंडप में मां-बेटी ने लिए सात फेरे, अनोखी शादी के गवाह बने लोग

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
इसी सूचना के आलोक में पलामू के अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान चला कर पोस्ता के फसल को नष्ट किया. इस अभियान में मनातू के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे. पलामू पुलिस अब तक 15 एकड़ पोस्ता के फसल को नष्ट कर चुकी है.

Intro:अफीम की फसल का कारोबार बिहार सीमा तक पंहुचा, 08 एकड़ में लगे फसल को पुलिस ने किया नष्ट

नीरज कुमार । पलामू

अफीम की फसल का कारोबार बिहार सीमा तक पंहुच गया है । पलामू पुलिस ने रविवार को अभियान चला कर मनातू थाना क्षेत्र में कुंडेलपुर में आठ एकड़ से भी अधिक में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया। कुंडेलपुर बिहार के गया ज़िला के सीमा से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। इस इलाके में पिछले वर्ष भी पोस्ता की खेती हुई थी, जिसे पुलिस ने नष्ट किया था। पोस्ता से ही अफीम तैयार किया जाता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंडेलपुर में अफीम को तैयार करने के लिए पोस्ता का फसल लगाया गया है।


Body:इसी सूचना के आलोक में पलामू के अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान चला कर पोस्ता के फसल को नष्ट किया। इस अभियान में मनातू के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे। पलामू पुलिस अब तक 15 एकड़ पोस्ता के फसल को नष्ट कर चुकी है।


Conclusion:अफीम की फसल का कारोबार बिहार सीमा तक पंहुचा, 08 एकड़ में लगे फसल को पुलिस ने किया नष्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.