पलामूः जिले के हैदरनगर थाना के पंसा गांव निवासी एक युवक रौशन सिंह का अपहरण हैदरनगर बाजार से कर लिया गया था. युवक रौशन ने अपहरणकर्ता के चंगुल से भागकर शनिवार को हुसैनाबाद थाना पहुंचकर पूरी कहानी पुलिस को बताई. गुप्त सूचना पर हैदरनगर थाना पुलिस ने अपहरणकर्ता टूटू उर्फ समीर सिंह को हुसैनाबाद के मुनी सिंह चैक से गिरफतार कर लिया है. हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि पंसा गांव निवासी रौशन सिंह के चाचा सिंटू सिंह ने गत 19 जून को हैदरनगर थाना में अपने भतीजा रौशन सिंह के अपहरण से संबंधित आवेदन दिया था. 20 जून को अपहृत रौशन सिंह अपहर्ताओं के चंगुल से भागकर हुसैनाबाद थाना पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के 62 नये मरीज मिले, 12 लोगों की मौत, 2027 पहुंची संक्रमितों की संख्या
उसने बताया कि उसे बाइक से अपहरण कर पांडू थाना क्षेत्र के किसी घर में रखा गया था. मौका देखकर वह भाग आया है. उसने अपह्रताओं का नाम भी पुलिस को बताया है. एसडीपीओ ने बताया कि रौशन के अनुसार अपहरणकर्ता उसके परिवार से चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के आरोपी टूटू सिंह उर्फ समीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.