पलामू: जिले में पुलिस और अग्निशमन विभाग मिलकर आग से बचने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. जागरूकता अभियान पलामू के सभी 27 प्रशासनिक थाना क्षेत्रों में चलाया जाएगा. अभियान के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है.
पलामू में 2018 में चार दर्जन से अधिक आग की घटनाएं हुई. जिससे जान माल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. हालांकि 2019 में अब तक डेढ़ दर्जन आग लगने की घटनाएं हुई हैं. इसमें तीन लोगों की मौत हुई. पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि अभियान थाना स्तर से बाजार, स्कूल, कॉलेज और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में चलाया जाएगा.
एसपी ने बताया कि इस दौरान यह भी जांच की जाएगी कि संस्थान के पास आग से निपटने की क्या तैयारी है. स्कूल, कॉलेज, प्रतिष्ठान, सरकारी भवनों ने में भी फायर ब्रिगेड संबंधी जरूरतों की पड़ताल की जाएगी.