पलामूः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी है. इसके तहत पलामू रेंज में नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े अभियान चलाए गए हैं. राज्य की सीमा पर विशेष सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुलिस ने विशेष तैयारी की है.
चुनाव की तैयारियों को लेकर नक्सलियों के खिलाफ फरवरी महीने में 154 अभियान चलाए गए. ये अभियान झारखंड के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ सीमा और रेंज के आंतरिक भागों में चलाए गए. हर दिन पांच इलाकों में अभियान शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें- देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे में दबोचे गए हत्या के आरोपी
इस अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता तो नहीं लगी लेकिन नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगी है. पलामू में 58, गढ़वा में 93 और लातेहार में 6 अभियान चलाए गए है. पलामू इलाके में अभियान के दौरान पुलिस ने तीन हथियार, चार लैंडमाइंस बरामद किया. वहीं, लातेहार में आधा दर्जन से अधिक हथियार और विस्फोटक जब्त किए गए. साथ ही गढ़वा से पुलिस ने तीन नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया.