पलामूः जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना पुलिस को एक अजीबो गरीब मामला मिला है. थाना के बगल में रहने वाले लक्ष्मी डोम नामक व्यक्ति के 20 सुअर चोरी हो गए हैं. चोरी किए गए सुअर में 4 को बिहार के गया के शेरघाटी से बरामद किया गया है. अब सुअर को लाने पलामू पुलिस शेरघाटी जाएगी. चोरी का आरोप लक्ष्मी ने अपने पड़ोसी के दामाद पर लगाया है. चोरी के मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर नकुल शाह ने बताया कि पुलिस सुअर लाने बिहार के गया जाएगी और मामले की जांच करेगी.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
दहेज में देने के लिए रखे थे सुअर
लक्ष्मी डोम ने बताया कि उसकी बेटी की शादी अगले कुछ महीनों में होने वाली है. शादी में दहेज के लिए उसने 20 सुअर को रखा था. 24 मार्च को उसके बाड़े को तोड़ कर सारे सुअर चोरी कर लिए गए. लक्ष्मी ने चोरी का आरोप अपने पड़ोस में रहने वाले लंगटु डोम के दामाद राजा डोम पर लगाया है. उन्होंने बताया कि बिहार के गया के शेरघाटी से चार सुअर बरामद हुआ है. सुअर शेरघाटी थाना में है. बाकी के सुअर गायब और राजा फरार है.