पलामू: पुलिस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. यहां कृषि एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्र लेख ने झंडातोलन किया और परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान आम लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
ये भी पढ़ें: पलामू में कोयल नदी तट की बदलेगी तस्वीर, करोड़ों की लागत से विकसित किया जाएगा रिवर फ्रंट
कृषि मंत्री ने जिले में सूखे की हालात के बारे में कहा कि पलामू के लिए स्पेशल पैकेज की पहल की जा रही है. सूखे की हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से राहत की मांग की गई है. इसके अलावा राज्य सरकार भी इस दिशा में सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर कदम उठा रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार के फल्गु नदी के तर्ज पर पलामू के कोयल नदी पर भी रबर डैम बनाने का प्रस्ताव है. रबर डैम को लेकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है और राज्य सरकार में कदम उठा रही है.
कृषि मंत्री ने कहा जिले में इस साल भी बारिश ने बेरुखी दिखाई है और हालत भयावह हैं. इससे किसानों को कितना नुकसान हुआ है सरकार इसका आकलन कर रही है. उन्होंने कहा कि सूखे को देखते हुए 25621 किसानों को राहत की राशि दी गई है. सरकार जल्द ही इस दिशा में बड़ी घोषणा करेगी. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया.
मुख्य समारोह में पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशि रंजन, एसपी रिष्मा रमेशन, डीसीसी रवि आनंद समेत कई अधिकारी मौजूद थे. मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने वाले को मंत्री ने पुरस्कृत किया गया.