ETV Bharat / state

पलामू: मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन, मुस्लिम समुदाय ने SDO को सौंपा मांग पत्र - Palamu News

मॉब लिंचिंग की घटनाओं का विरोध करते हुए पलामू के हुसैनाबाद में लोगों ने मौन जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की.

मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 2:14 PM IST

पलामू: रारायकेला मॉब लिंचिंग घटना के विरोध में हुसैनाबाद में विशाल मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे. जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि मॉब लिंचिंग इंसानियत के लिए बदनुमा दाग है.

उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ मुसलमानों को ही नहीं, अन्य समुदाय के लोग भी शिकार हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं देश मे बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर जागरूकता अभियान भी चलाने की बात कही गई. एजाज हुसैन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है.

उन्होंने प्रशासन को भी अपने स्तर से अभियान चलाने की जरूरत बताई. कब्रिस्तान के पास से निकला मौन जुलूस मकबरा रोड, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, जेपी चौक, छतरपुर रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचा. अनुमंडल पदाधिकारी को एक शिष्टमंडल ने मांग पत्र सौंपा, जिसमें मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने, मॉब लिंचिंग में तबरेज की हत्या पर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं को रोकने आदि मांगें शामिल हैं.

पलामू: रारायकेला मॉब लिंचिंग घटना के विरोध में हुसैनाबाद में विशाल मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे. जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि मॉब लिंचिंग इंसानियत के लिए बदनुमा दाग है.

उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ मुसलमानों को ही नहीं, अन्य समुदाय के लोग भी शिकार हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं देश मे बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर जागरूकता अभियान भी चलाने की बात कही गई. एजाज हुसैन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है.

उन्होंने प्रशासन को भी अपने स्तर से अभियान चलाने की जरूरत बताई. कब्रिस्तान के पास से निकला मौन जुलूस मकबरा रोड, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, जेपी चौक, छतरपुर रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचा. अनुमंडल पदाधिकारी को एक शिष्टमंडल ने मांग पत्र सौंपा, जिसमें मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने, मॉब लिंचिंग में तबरेज की हत्या पर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं को रोकने आदि मांगें शामिल हैं.

Intro:N


Body:मॉब लिंचिंग के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, सरकार से शख्त कानून बनाने की हुई मांग

मॉब लिंचिंग के शिकार हुए तबरेज़ के परिजनों को इंसाफ दिलाने की भी हुई मांग

पलामू- मॉब लिंचिंग के विरोध में हुसैनाबाद में विशाल मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। लंबी गली कब्रिस्तान के समीप बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। उनके हाथ मे बैनर और तख्ती भी थी। नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया अबुनासर सिद्दीकी ने कहा कि मॉब लिंचिंग इंसानियत के लिए बदनुमा दाग है। उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ मुसलमानो को ही नही दूसरे लोग भी शिकार हो रहे हैं। दिन प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं देश मे बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। इसके खिलाफ सभी को एक जुट होकर जागरूकता अभियान भी चलाने की बात कही गई। एजाज़ हुसैन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ मे लेने का किसी को अधिकार नहीं है। उन्होंने प्रशासन को भी अपने स्तर से अभियान चलाने की जरूरत बताई। कब्रिस्तान के समीप से निकला मौन जुलूस मकबरा रोड, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, जेपी चौक , छतरपुर रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुचा। अनुमंडल पदाधिकारी को एक शिष्टमंडल ने मांग पत्र सौंपा, जिसमे मॉब लिंचिंग के खिलाफ शख्त कानून बनाने , मॉब लिंचिंग में तबरेज़ की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कर दोशी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व ऐसी घटनाओं को रोकने आदि मांगें शामिल है। जुलूस का नेतृत्व पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी, एजाज हुसैन उर्फ छेदी,मुखिया पंचम खान,कलाम खान, मनान खान, शेर अली, गयासुद्दीन सिद्दीकी, जफर इमाम, डॉ एजाज आलम, रिजवान खान आदि ने किया। जुलूस के मद्देनजर पुलिस इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई व पुलिस के जवान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर तैनात रहे।


Conclusion:N
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.