पलामू: मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के बाद पहला आम बजट पेश किया. जिसके बाद देश भर के लोगों ने बजट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी को यह बजट बहुत ही अच्छा लगा तो किसी को यह बजट बस लोकलुभावन लगा. बजट में हाउसिंग लोन में राहत मिलने पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
केन्द्र सरकार ने देश की जनता को कुछ सामानों पर छूट देकर खुश किया है तो कुछ की मूल्यों में बढ़तरी कर बोझ बढ़ा दिया है. सरकार ने जनता को हाउसिंग लोन में राहत दी है, जिसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पलामू के लोगों में इसे लेकर काफी खुशी है.
पलामू के सभी वर्गों ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि ब्याज में कमी से मध्यम वर्ग का सपना साकार होगा. लोगों ने कहा कि इससे लोगों को सस्ता घर मिलेगा और उनका आशियाना बनेगा.