पलामू: लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर जिले भर की छठ घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है. जिसको लेकर हैदरनगर के स्थानीय विजेता कल्ब के लोग निस्वार्थ भाव से छठ घाट की सफाई में जुटे हुए हैं.
सूर्य उपासना और आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले के हैदरनगर मुख्य छठ घाट पर करीब 5 हजार की संख्या में छठ व्रती भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पर पहुंचते हैं. लेकिन हैदरनगर के मुख्य छठ घाट की साफ-सफाई अबतक नहीं हो सकी है. जिसको देखते हुए स्थानीय युवकों का संगठन विजेता कल्ब के कुछ सदस्यों ने मुख्य छठ घाट की सफाई की.
ये भी पढ़ें:- तालाब में गंदगी से हो रही मछलियों की मौत, लोगों को सताने लगा बीमारी का डर
पिछले 35 सालों से काम कर रही विजेता कल्ब के सचिव नंदलाल प्रसाद ने बताया कि संगठन के लोग हर साल छठ को लेकर कई छठ घाटों की साफ-सफाई करते हैं. हैदरनगर मुख्य छठ घाट की साफ-सफाई के लिए न तो सरकारी सहायता और न ही कोई जनप्रतिनिधि आगे आता है.