पलामू: कोरोना वायरस के कारण जिले के सड़कों पर सन्नाटा पसरा. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं, लोगों को यह भी परेशानी हो रही है कि लॉकडाउन के कारण लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं.
पलामू में लॉकडाउन का पालन शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक के लोग कर रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस भी लगी हुई है और चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पलामू से तीन नेशनल हाइवे और एक दर्जन से अधिक स्टेट हाइवे है. सभी हाइवे पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस रोड से प्रतिदिन 10 से 15 हजार गाड़ियां गुजरती थी, आज उस पर सन्नाटा है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: मस्जिद में छिपकर रह रहे 10 इंडोनेशियाई पकड़ाए, पुलिस ने दर्ज किया मामला
झारखंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका खौफ पलामू में साफ दिख रहा है. लोग इमरजेंसी में ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.