पलामू: हत्या और दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए एक शिक्षक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. शिक्षक अपहरण के मामले में अपने ससुर और साले को फंसाने की फिराक में था. हालांकि पुलिस की जांच में सारा खुलासा हो गया.
दरअसल, पांकी थाना क्षेत्र के रनेभरी गांव के पारा शिक्षक नौशाद ने अपने अपहरण का षडयंत्र रचा. पारा शिक्षक की पत्नी ने पांकी थाना को बताया कि शनिवार रात कुछ हथियारबंद लोग आये और नौशाद अहमद का अपहरण कर लिया. इसके बाद सोमवार को पारा शिक्षक खुद ही घर लौट आया. पुलिस ने जब नौशाद से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पारा शिक्षक ने अपहरण की झूठी कहानी पुलिस को बताई. पुलिस उसकी बताए गई सभी जगहों पर गई, लेकिन अपहरण से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला. नौशाद कई आपराधिक घटनाओं का आरोपी है. नौशाद अपनी पहली पत्नी की हत्या के आरोप में 6 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है. नौशाद की दूसरी पत्नी ने उसके पहले ससुर और साले पर अपहरण का आरोप लगाया, लेकिन सभी आरोपी घटना के दिन घर पर ही मौजूद थे.
एसपी ने बताया कि अपहरण की साजिश कर वह सभी को फंसाना चाहता था. नौशाद एक आपराधिक घटना का गवाह भी है. उसने पुलिस को बताया की गवाही से मुकरने के लिए उसका अपहरण किया गया, लेकिन इससे संबंधित कोई सबूत नहीं मिला. गौरतलब है कि नौशाद का पलामू के एक हाई प्रोफाइल मुकदमे संबंध रहा है. पलामू के मनातू थाना में 2016 में गैंगरेप से संबंधित मामला दर्ज हुआ. इस मामले में एक बड़े राजनेता का भाई जेल गया. नौशाद भी उस घटना का आरोपी है. नौशाद पर अपनी पत्नी की भी हत्या का आरोप है.