ETV Bharat / state

व्हाट्स एप मैसेज से असम की लड़की को हुआ प्यार, घर बसाने प्रेमी के साथ पहुंची पलामू - टाउन थाना

पलामू के युवक को व्हाट्स एप के जरिए असम की लड़की से प्यार हो गया. युवक का नाम सैम तिर्की है और वो बेंगलुरू में टेलरिंग का काम करता है. सैम बेंगलुरू से अपनी प्रेमिका से मिलने असम पहुंचा और फिर लड़की को लेकर पलामू आ गया, जहां पुलिस ने दोनों की शादी कराई.

whats app message
व्हाट्स एप मैसेज से असम की लड़की को हुआ प्यार
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:28 PM IST

पलामूः गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड के रहने वाले सैम तिर्की को व्हाट्सएप पर रॉन्ग नंबर से मैसेज आया. यह मैसेज असम के दिमापुर की रहने वाली नेहा नामक लड़की ने भेजी थी. इस मैसेज के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बातचीत प्यार में बदल गया, अब लड़की शादी कर पलामू पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में लड़का पलामू के बुढ़ापहाड़ इलाके में रहता है, जो नक्सल प्रभावित है.

यह भी पढ़ेंःHuman Trafficking in Palamu: पलामू की नाबालिग बेटी को एमपी में 70 हजार रुपये में बेचा, पुलिस ने किया रिकवर, तीन गिरफ्तार



सैम तिर्की बेंगलुरू में टेलरिंग का काम करता है और लड़की से मिलने बेंगलुरू से असम चला गया. इसके बाद सैम तिर्की लड़की के साथ देर रात्रि में पलामू पहुंचा. इसी दौरान अहले सुबह तीन बजे टाउन थाने (Town Police Station) की पुलिस ने दोनों को सुनसान जगह पर देखा और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने प्रेम कहानी की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया और दोनों की सहमति से शादी कराई. बताया जा रहा है कि सैम टेलरिंग का काम करता है और नेहा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है.

पलामूः गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड के रहने वाले सैम तिर्की को व्हाट्सएप पर रॉन्ग नंबर से मैसेज आया. यह मैसेज असम के दिमापुर की रहने वाली नेहा नामक लड़की ने भेजी थी. इस मैसेज के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बातचीत प्यार में बदल गया, अब लड़की शादी कर पलामू पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में लड़का पलामू के बुढ़ापहाड़ इलाके में रहता है, जो नक्सल प्रभावित है.

यह भी पढ़ेंःHuman Trafficking in Palamu: पलामू की नाबालिग बेटी को एमपी में 70 हजार रुपये में बेचा, पुलिस ने किया रिकवर, तीन गिरफ्तार



सैम तिर्की बेंगलुरू में टेलरिंग का काम करता है और लड़की से मिलने बेंगलुरू से असम चला गया. इसके बाद सैम तिर्की लड़की के साथ देर रात्रि में पलामू पहुंचा. इसी दौरान अहले सुबह तीन बजे टाउन थाने (Town Police Station) की पुलिस ने दोनों को सुनसान जगह पर देखा और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने प्रेम कहानी की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया और दोनों की सहमति से शादी कराई. बताया जा रहा है कि सैम टेलरिंग का काम करता है और नेहा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.