ETV Bharat / state

सनकी युवक को सांप ने काटा, गुस्से में सांप को बोतल में भरकर पहुंचा अस्पताल - SNAKE CATCHING BITTEN IN CHATRA

चतरा में एक सनकी युवक को सांप ने डंस लिया है. जिसके बाद सांप को लेकर युवक इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया.

SNAKE CATCHING BITTEN IN CHATRA
सांप के डंसने के बाद युवक पहुंचा अस्पताल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 5:45 PM IST

चतरा: जिले में एक सनकी युवक के द्वारा सांप को पकड़ना महंगा पड़ गया है. प्रेम नाम का युवक जब सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा था तो सांप ने उसे डंस लिया. जिससे उसकी की स्थिति खराब हो गई. बावजूद इसके प्रेम ने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़कर बोतर में बंद कर दिया और इलाज के लिए परिजनों के साथ चतरा सदर अस्पताल पहुंच गया. जहां उसे भर्ती किया गया है.

घटना के बाद युवक और डॉक्टर जानकारी देते हुए (ईटीवी भारत)

सर्प दंश में घायल प्रेम गंझू ने बताया कि वह सब्जी बेचने के लिए चतरा गया था. घर वापस लौटने के दौरान तेतरिया गांव के पास टमाटर की खेत में उसे एक सांप दिखाई दिया. जिसे पकड़ने के लिए वह चल पड़ा. प्रेम ने बताया कि सांप पकड़ने के दौरान उसकी उंगली सांप में टच हुआ, जिसके बाद सांप ने पलटकर उंगली पर ही डंस लिया है. जिसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा है.

सदर अस्पताल में प्रम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर है, लेकिन इलाज जारी है. डॉक्टर ने कहा कि अभी कुछ कहना सही नहीं होगा, ठीक होने में 24 घंटे का समय लगेगा, उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे. युवक इलाज के लिए जब सदर अस्पताल आ रहा था तो उसने सांप को एक बोतल में बंद कर अपने साथ में लाया था.

ये भी पढ़ें- जंगली हाथी से बचने के लिए दूसरे घर में ली शरण, चार बच्चों को सांप ने काटा, तीन की मौत - Snake bite in Garhwa

नक्सल विरोधी अभियान में तैनात आईआरबी जवान को सांप ने डसा, पिकेट में जारी किया गया विशेष अलर्ट - Anti Naxal operation

लोहरदगा में तीन लोगों को सांप ने डसा - SNAKEBITE IN LOHARDAGA

चतरा: जिले में एक सनकी युवक के द्वारा सांप को पकड़ना महंगा पड़ गया है. प्रेम नाम का युवक जब सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा था तो सांप ने उसे डंस लिया. जिससे उसकी की स्थिति खराब हो गई. बावजूद इसके प्रेम ने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़कर बोतर में बंद कर दिया और इलाज के लिए परिजनों के साथ चतरा सदर अस्पताल पहुंच गया. जहां उसे भर्ती किया गया है.

घटना के बाद युवक और डॉक्टर जानकारी देते हुए (ईटीवी भारत)

सर्प दंश में घायल प्रेम गंझू ने बताया कि वह सब्जी बेचने के लिए चतरा गया था. घर वापस लौटने के दौरान तेतरिया गांव के पास टमाटर की खेत में उसे एक सांप दिखाई दिया. जिसे पकड़ने के लिए वह चल पड़ा. प्रेम ने बताया कि सांप पकड़ने के दौरान उसकी उंगली सांप में टच हुआ, जिसके बाद सांप ने पलटकर उंगली पर ही डंस लिया है. जिसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा है.

सदर अस्पताल में प्रम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर है, लेकिन इलाज जारी है. डॉक्टर ने कहा कि अभी कुछ कहना सही नहीं होगा, ठीक होने में 24 घंटे का समय लगेगा, उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे. युवक इलाज के लिए जब सदर अस्पताल आ रहा था तो उसने सांप को एक बोतल में बंद कर अपने साथ में लाया था.

ये भी पढ़ें- जंगली हाथी से बचने के लिए दूसरे घर में ली शरण, चार बच्चों को सांप ने काटा, तीन की मौत - Snake bite in Garhwa

नक्सल विरोधी अभियान में तैनात आईआरबी जवान को सांप ने डसा, पिकेट में जारी किया गया विशेष अलर्ट - Anti Naxal operation

लोहरदगा में तीन लोगों को सांप ने डसा - SNAKEBITE IN LOHARDAGA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.