ETV Bharat / state

Palamau News: आर्केस्ट्रा में स्टेज टूटने से उपमुखिया हुए आगबबूला, भाजपा नेता समेत चार को दांत से काटा

पलामू में एक अजीबो-गरीब घटना घटी है. आर्केस्टा के कार्यक्रम में विवाद के बाद उपमुखिया ने भाजपा नेता समेत चार लोगों को दांत के काट कर घायल कर दिया.

Palamu Crime News
Palamu Crime News
author img

By

Published : May 24, 2023, 2:32 PM IST

पलामू: आर्केस्ट्रा के दौरान कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे. इस दौरान स्टेज टूट गया. स्टेज टूटने के बाद दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इसी दौरान उपमुखिया ने गुस्से में भाजपा नेता समेत चार लोगों को दांत से काट कर जख्मी कर दिया है. पूरी घटना पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी गांव की है. दरअसल तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी गांव में मनोज नाम के व्यक्ति के घर में विवाह समारोह था. विवाह समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. स्टेज नितेश नाम के घर के पास बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: Maoists In Palamu: टीएसपीसी के तीन प्रमुख कमांडर पलामू पुलिस के निशाने पर, कई इलाकों में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

ये है पूरा मामला: समारोह के बाद सुबह में कार्यक्रम चल रहा था. इसी क्रम में कुछ लोग स्टेज पर चढ़ रहे थे. चढ़ने के क्रम में स्टेज की सीढ़ी टूट गई. मौके पर मौजूद उपमुखिया रंजीत शर्मा नाराज हो गए. नितेश शर्मा से उनकी बहस होने लगी. दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद नितेश के भाई भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष करण शर्मा, सोमनाथ शर्मा और पवन शर्मा नाम के व्यक्ति मौके पर पहुंचे. इनके पहुंचने के बाद फिर से बहस शुरू हो गई और मारपीट हुई. इसी मारपीट की घटना में उपमुखिया पर चार लोगों को दांत काटने का आरोप है. इस घटना में भाजपा नेता करण शर्मा, सोमनाथ शर्मा, पवन शर्मा और नितेश शर्मा जख्मी हो गए. जबकि उपमुखिया को भी चोट लगी. जख्मी सभी लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया है.

तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने घटना की पुष्टि की. बताया कि आर्केस्ट्रा में हुए विवाद के बाद दांत काटने की घटना हुई है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने समझौता किया है. दोनों पक्ष पुलिस के पास पंहुचे और मामले की जानकारी दी थी. पलामू में पहले भी विवाह समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान विवाद हुआ है, गोली चली है. पहली बार इस तरह के विवाद में एक दूसरे को दांत से काटा गया है.

पलामू: आर्केस्ट्रा के दौरान कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे. इस दौरान स्टेज टूट गया. स्टेज टूटने के बाद दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इसी दौरान उपमुखिया ने गुस्से में भाजपा नेता समेत चार लोगों को दांत से काट कर जख्मी कर दिया है. पूरी घटना पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी गांव की है. दरअसल तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी गांव में मनोज नाम के व्यक्ति के घर में विवाह समारोह था. विवाह समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. स्टेज नितेश नाम के घर के पास बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: Maoists In Palamu: टीएसपीसी के तीन प्रमुख कमांडर पलामू पुलिस के निशाने पर, कई इलाकों में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

ये है पूरा मामला: समारोह के बाद सुबह में कार्यक्रम चल रहा था. इसी क्रम में कुछ लोग स्टेज पर चढ़ रहे थे. चढ़ने के क्रम में स्टेज की सीढ़ी टूट गई. मौके पर मौजूद उपमुखिया रंजीत शर्मा नाराज हो गए. नितेश शर्मा से उनकी बहस होने लगी. दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद नितेश के भाई भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष करण शर्मा, सोमनाथ शर्मा और पवन शर्मा नाम के व्यक्ति मौके पर पहुंचे. इनके पहुंचने के बाद फिर से बहस शुरू हो गई और मारपीट हुई. इसी मारपीट की घटना में उपमुखिया पर चार लोगों को दांत काटने का आरोप है. इस घटना में भाजपा नेता करण शर्मा, सोमनाथ शर्मा, पवन शर्मा और नितेश शर्मा जख्मी हो गए. जबकि उपमुखिया को भी चोट लगी. जख्मी सभी लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया है.

तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने घटना की पुष्टि की. बताया कि आर्केस्ट्रा में हुए विवाद के बाद दांत काटने की घटना हुई है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने समझौता किया है. दोनों पक्ष पुलिस के पास पंहुचे और मामले की जानकारी दी थी. पलामू में पहले भी विवाह समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान विवाद हुआ है, गोली चली है. पहली बार इस तरह के विवाद में एक दूसरे को दांत से काटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.