पलामूः जिला में पांकी थाना की पुलिस ने टीएसपीसी के कुख्यात नक्सली निर्मल भुइयां (Naxalite Nirmal Bhuiyan) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर रंगदारी के कई मामले में दर्ज हैं. निर्मल भुइयां पांकी थाना क्षेत्र (Panki Police Station) के गोगाड़ का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस द्वारा पूछताछ (Palamu TSPC Naxalite Arrested) की जा रही है. नक्सली निर्मल भुइयां ठेकेदारों से लेवी की वसूली करता था. इधर पलामू पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए नावाबाजार थाना क्षेत्र में कई इलाके में छापेमारी करते हुए 25 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. पुलिस ने 25 किलो गांजा (25 Kg Ganja recovered) के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले को लेकर देर शाम पलामू एसपी चंदन कुमार और एसडीपीओ सुरजीत कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
पलामू में टीएसपीसी नक्सली गिरफ्तार, निर्मल भुइयां पर रंगदारी का आरोप - Naxalite Nirmal Bhuiyan
पलामू के पांकी थाना क्षेत्र से टीएसपीसी नक्सली गिरफ्तार (Palamu TSPC Naxalite Arrested) किया गया है. नक्सली निर्मल भुइयां (Naxalite Nirmal Bhuiyan) पर रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं.
पलामूः जिला में पांकी थाना की पुलिस ने टीएसपीसी के कुख्यात नक्सली निर्मल भुइयां (Naxalite Nirmal Bhuiyan) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर रंगदारी के कई मामले में दर्ज हैं. निर्मल भुइयां पांकी थाना क्षेत्र (Panki Police Station) के गोगाड़ का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस द्वारा पूछताछ (Palamu TSPC Naxalite Arrested) की जा रही है. नक्सली निर्मल भुइयां ठेकेदारों से लेवी की वसूली करता था. इधर पलामू पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए नावाबाजार थाना क्षेत्र में कई इलाके में छापेमारी करते हुए 25 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. पुलिस ने 25 किलो गांजा (25 Kg Ganja recovered) के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले को लेकर देर शाम पलामू एसपी चंदन कुमार और एसडीपीओ सुरजीत कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.