ETV Bharat / state

Palamu News: खेत में शौच करने गई किशोरी की करंट लगने से मौत, परिवार में छाया मातम - किशोरी की विद्युत तार की चपेट में आने से मौत

शौच करने खेत में गई किशोरी की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Teenager died coming in contact with electric wire
किशोरी की विद्युत तार की चपेट में आने से मौत
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:03 PM IST

पलामू: मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत पोटो (भजनिया) गांव में सोमवार की अहले सुबह अवैध तरीके से खींचे हुए विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आन से खेत में शौच करने गई अरविंद पासवान की 14 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे. ममता कुमारी अचेत अवस्था में पड़ी मिली. उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: पंचायत का तुगलकी फरमान! शादी से इनकार करने पर लड़की को सिर मुड़वाकर जंगल में छोड़ा

मृतिका की मां गुंजन देवी और दादी आशा कुंवर ने बताया कि ममता कुमारी अहले सुबह घर से बाहर खेत की ओर शौच के लिए निकली थी. खेत के बाड़े में अवैध तरीके से प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. उक्त खेत गांव के ही प्रमोद मेहता का बताया जाता है. जिसके चारो ओर विद्युत प्रवाहित नंगा तार लगाया हुआ था.

घटना की सूचना मिलने पर एसआई आशीष कुमार व एएसआई बिपिन ठाकुर ने सदल बल घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी भी ली. पुलिस ने अवैध तरीके से विद्युत प्रवाहित नंगे तार को जब्त कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. एसआई आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतिका के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन के बाद आगे की कर्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि गांव के इलाकों में ऐसे मामले आते रहते हैं. बरसात के दिनों में बिजली के नंगे तार ज्यादा खतरनाक होते हैं. ऐसे में लोगों को ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है.

पलामू: मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत पोटो (भजनिया) गांव में सोमवार की अहले सुबह अवैध तरीके से खींचे हुए विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आन से खेत में शौच करने गई अरविंद पासवान की 14 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे. ममता कुमारी अचेत अवस्था में पड़ी मिली. उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: पंचायत का तुगलकी फरमान! शादी से इनकार करने पर लड़की को सिर मुड़वाकर जंगल में छोड़ा

मृतिका की मां गुंजन देवी और दादी आशा कुंवर ने बताया कि ममता कुमारी अहले सुबह घर से बाहर खेत की ओर शौच के लिए निकली थी. खेत के बाड़े में अवैध तरीके से प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. उक्त खेत गांव के ही प्रमोद मेहता का बताया जाता है. जिसके चारो ओर विद्युत प्रवाहित नंगा तार लगाया हुआ था.

घटना की सूचना मिलने पर एसआई आशीष कुमार व एएसआई बिपिन ठाकुर ने सदल बल घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी भी ली. पुलिस ने अवैध तरीके से विद्युत प्रवाहित नंगे तार को जब्त कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. एसआई आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतिका के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन के बाद आगे की कर्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि गांव के इलाकों में ऐसे मामले आते रहते हैं. बरसात के दिनों में बिजली के नंगे तार ज्यादा खतरनाक होते हैं. ऐसे में लोगों को ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.