पलामू: ठेकेदार और मुंशी बन कर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने वाले सतबरवा थानेदार राजदेव प्रसाद और एसआई विजय कुमार रवानी को पुरस्कृत किया गया है. पलामू एसपी संजीव कुमार ने दोनों को 1500-1500 रुपये नगद दे कर पुरस्कृत किया है. पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बड़की नेभी से पुलिस ने अपराधी विकास भुइयां को गिरफ्तार किया था. विकास के पास से सात राउंड वाली पिस्टल के साथ गोली भी जब्त किया गया था.
ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम में देवघर पुलिस की उपलब्धि, 372 अपराधी सलाखों के पीछे
विकास और उसके गिरोह में शामिल सदस्यों ने नहर का निर्माण कर रही कंपनी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. हालांकि कंपनी ने पुलिस को जानकारी नही दी थी. रंगदारी मांगने वालो के पास सतबरवा थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद मुंशी जबकि एसआई विजय कुमार रवानी ठेकेदार बन कर पंहुचे थे. जैसे ही अपराधियों को शक हुआ कि ये पुलिस है, उन्होंने फायरिंग की कोशिश की, लेकिन थानेदार और मुंशी ने एक अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिय.।