ETV Bharat / state

Crime News Palamu: भाजपा नेता हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुई थी प्रमोद सिंह की हत्या - हत्याकांड का खुलासा

पलामू पुलिस ने प्रमोद सिंह हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के कारणों का भी पता कर लिया है. वहीं हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-May-2023/jh-pal-02-hatya-ka-udbhedan-pkg-7203481_03052023141003_0305f_1683103203_33.jpg
Palamu Police Revealed BJP Leader Murder Case
author img

By

Published : May 3, 2023, 3:27 PM IST

पलामू: पुलिस ने भाजपा नेता प्रमोद सिंह हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. प्रमोद सिंह पलामू के मनातू प्रखंड के एसटी मोर्चा के अध्यक्ष थे. पलामू पुलिस ने प्रमोद सिंह की हत्या के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, प्रमोद सिंह की हत्या जमीन विवाद में हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

ये भी पढे़ं-Palamu News: मनातू में भाजपा नेता की हत्या, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

27 अप्रैल का बरामद किया गया ता प्रमोद सिंह का शवः बताते चलें कि 27 अप्रैल को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी के इलाके में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह का शव पेड़ से लटका मिला था. प्रमोद सिंह की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके शव को पेड़ से टांग दिया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में योगेंद्र कुमार और शैलेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. योगेंद्र और शैलेंद्र दोनों भाई हैं और मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी के रहने वाले हैं.

गमछा से गला दबाकर की गई थी प्रमोद सिंह की हत्याः इस संबंध में मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि योगेंद्र और शैलेंद्र का प्रमोद सिंह के साथ जमीन का विवाद था. दोनों भाई नया घर बनवा रहे थे, घर का छज्जा बाहर निकला था. प्रमोद सिंह का कहना था कि घर का छज्जा उनकी जमीन में निकल रहा है. घटना के दिन वह काम रुकवाने गए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि इसी क्रम है योगेंद्र और शैलेंद्र के साथ मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने प्रमोद सिंह का गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में उसके शव को पेड़ से टांग दिया था.पुलिस ने पूरे मामले में तकनीकी और अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारीः पुलिस ने बताया कि योगेंद्र और शैलेंद्र के अलावा हत्या में चार से पांच अन्य आरोपी शामिल थे. जिनकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी इलाके को छोड़ कर भाग गए हैं. दोनों भाइयों के साथ भाजपा नेता प्रमोद सिंह का सिमरी में ही दूसरी जगह पर 16 एकड़ जमीन का विवाद था. घटना के दिन स्थानीय ग्रामीणों ने काफी देर तक रोड जाम किया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया है.

पलामू: पुलिस ने भाजपा नेता प्रमोद सिंह हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. प्रमोद सिंह पलामू के मनातू प्रखंड के एसटी मोर्चा के अध्यक्ष थे. पलामू पुलिस ने प्रमोद सिंह की हत्या के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, प्रमोद सिंह की हत्या जमीन विवाद में हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

ये भी पढे़ं-Palamu News: मनातू में भाजपा नेता की हत्या, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

27 अप्रैल का बरामद किया गया ता प्रमोद सिंह का शवः बताते चलें कि 27 अप्रैल को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी के इलाके में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह का शव पेड़ से लटका मिला था. प्रमोद सिंह की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके शव को पेड़ से टांग दिया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में योगेंद्र कुमार और शैलेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. योगेंद्र और शैलेंद्र दोनों भाई हैं और मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी के रहने वाले हैं.

गमछा से गला दबाकर की गई थी प्रमोद सिंह की हत्याः इस संबंध में मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि योगेंद्र और शैलेंद्र का प्रमोद सिंह के साथ जमीन का विवाद था. दोनों भाई नया घर बनवा रहे थे, घर का छज्जा बाहर निकला था. प्रमोद सिंह का कहना था कि घर का छज्जा उनकी जमीन में निकल रहा है. घटना के दिन वह काम रुकवाने गए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि इसी क्रम है योगेंद्र और शैलेंद्र के साथ मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने प्रमोद सिंह का गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में उसके शव को पेड़ से टांग दिया था.पुलिस ने पूरे मामले में तकनीकी और अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारीः पुलिस ने बताया कि योगेंद्र और शैलेंद्र के अलावा हत्या में चार से पांच अन्य आरोपी शामिल थे. जिनकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी इलाके को छोड़ कर भाग गए हैं. दोनों भाइयों के साथ भाजपा नेता प्रमोद सिंह का सिमरी में ही दूसरी जगह पर 16 एकड़ जमीन का विवाद था. घटना के दिन स्थानीय ग्रामीणों ने काफी देर तक रोड जाम किया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.