पलामूः कुख्यात डॉन गौतम कुमार सिंह उर्फ छोटा डब्लू और अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बड़ा डब्लू अपराधिक मामले में महीनों से फरार है. अब पलामू पुलिस ने इन दोनों अपराधियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के घर पर नोटिस चिपकाया है.
यह भी पढ़ेंः पलामूः यात्रियों से लूटपाट करने वाले छह गिरफ्तार, आलू ट्रक लूटने के दौरान ग्रामीणों ने दबोचा
पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने दोनों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने कांड संख्या 325/21 मामले इश्तेहार चिपकाया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं, जिस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. दरसल डेढ़ वर्ष पहले पलामू पुलिस ने रंगदारी के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इसी अभियान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बस स्टैंड से रंगदारी वसूला जा रहा है. इस सूचना के आधार पर तत्कालीन एएसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में छापेमारी की. छापेमारी में रंगदारी वसूलने के आरोप में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
रंगदारी वसूलने का तार कुख्यात डॉन छोटा डब्लू और बड़ा डब्लू से जुड़ा था. पुलिस ने रंगदारी वसूलने के आरोपियों को बस स्टैंड में परेड भी करवाया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए छोटा डब्लू और बड़ा डब्लू के खिलाफ कोर्ट से इश्तेहार लिया और टाउन थाना के एएसआई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में इश्तेहार चिपकाया गया. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि रंगदारी के मामले में दोनों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के कचरवा स्थित छोटा डब्लू, जबकि बड़ा डब्लू के घर पर इश्तेहार चिपकाया है.
पलामू पुलिस इससे पहले कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में छोटा डब्लू और बड़ा डब्लू सिंह को खोज रही है. जून 2020 में डॉन कुणाल सिंह की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने छोटा डब्लू और बड़ा डब्लू सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल किया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है. इसके बावजूद दोनों अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.