ETV Bharat / state

पलामू में डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड: पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, विजय मेहता की अब तक नहीं हुई पहचना - पलामू अपडेट

पलामू पुलिस ने डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. हालांकि, हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौतम कुमार सिंह फरार है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Palamu police filed chargesheet
पलामू में डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:54 PM IST

पलामूः कुख्यात कुणाल सिंह हत्याकांड में विजय मेहता की पहचान अब तक नहीं हुई है. पलामू पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में पुलिस की ओर से कहा गया है कि विजय मेहता कौन है. इसका सत्यापन नहीं हो पाया है. विजय मेहता है या नहीं, इसकी भी जानकारी किसी के पास नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी अमरेश मेहता ने पूछताछ में विजय मेहता का नाम बताया था, जबकि अन्नू विश्वकर्मा ने उसी वक्त विजय मेहता के नाम को खारिज कर दिया था. इसके बावजूद विजय की तलाश की गई, जिसका कोई सुराग नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंःडॉन कुणाल सिंह हत्याकांड: कुख्यात डब्ल्यू सिंह समेत कई बड़े नामों के खिलाफ होगी चार्जशीट




कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. पहले चरण में छह और दूसरे चरण में सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया. टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि कुणाल हत्याकांड मामले में चार्जशीट दाखिल किया गया. उन्होंने बताया कि चार्जशीट में आरोपी गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, छोटा डब्लू सिंह और छोटू सिंह को फरार बताया गया है. वहीं शक्ति सिंह, अमन सिंह, राजू तिर्की, राकेश सिंह, लव सिंह, कुश सिंह, अन्नु विश्वकर्मा, अमरेश मेहता, विजय शर्मा, फंटूश, चंगु सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.



250 से अधिक पेज में अनुसंधान रिपोर्ट

डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने 250 से अधिक पेज का अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की है. पुलिस ने इस रिपोर्ट को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने गौतम के घर की कुर्की कर चुकी है. बता दें कि 2 जून 2020 को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में सूदना बिस्फुटा रोड में कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पलामूः कुख्यात कुणाल सिंह हत्याकांड में विजय मेहता की पहचान अब तक नहीं हुई है. पलामू पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में पुलिस की ओर से कहा गया है कि विजय मेहता कौन है. इसका सत्यापन नहीं हो पाया है. विजय मेहता है या नहीं, इसकी भी जानकारी किसी के पास नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी अमरेश मेहता ने पूछताछ में विजय मेहता का नाम बताया था, जबकि अन्नू विश्वकर्मा ने उसी वक्त विजय मेहता के नाम को खारिज कर दिया था. इसके बावजूद विजय की तलाश की गई, जिसका कोई सुराग नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंःडॉन कुणाल सिंह हत्याकांड: कुख्यात डब्ल्यू सिंह समेत कई बड़े नामों के खिलाफ होगी चार्जशीट




कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. पहले चरण में छह और दूसरे चरण में सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया. टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि कुणाल हत्याकांड मामले में चार्जशीट दाखिल किया गया. उन्होंने बताया कि चार्जशीट में आरोपी गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, छोटा डब्लू सिंह और छोटू सिंह को फरार बताया गया है. वहीं शक्ति सिंह, अमन सिंह, राजू तिर्की, राकेश सिंह, लव सिंह, कुश सिंह, अन्नु विश्वकर्मा, अमरेश मेहता, विजय शर्मा, फंटूश, चंगु सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.



250 से अधिक पेज में अनुसंधान रिपोर्ट

डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने 250 से अधिक पेज का अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की है. पुलिस ने इस रिपोर्ट को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने गौतम के घर की कुर्की कर चुकी है. बता दें कि 2 जून 2020 को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में सूदना बिस्फुटा रोड में कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.