पलामू: पलामू पुलिस ने रविवार को हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की गतिविधि संदिग्ध है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि युवक का संबंध नक्सली या बड़े आपराधिक गिरोह से तो नहीं है. दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी के इलाके संदिग्ध हालत में दो युवक घूम रहे हैं. इसी सूचना पर चैनपुर थाना की पुलिस ने कंकारी के इलाके में छापेमारी की और मौके से रंजीत कुमार सिंह नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक अन्य युवक फरार हो गया. रंजीत कुमार सिंह के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और बाइक को बरामद की है. पूछताछ क्रम में रंजीत कुमार सिंह ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.
दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीः जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार सिंह पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के मधुबना के इलाके का रहने वाला है. पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने रविवार की देर शाम चैनपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार युवक रंजीत कुमार सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है. युवक अपने तीन साथियों के साथ में मेदिनीनगर के इलाके में एक लॉज में एक महीने से किराए पर रह रहा था. पुलिस को उसके दोनों साथियों का नाम पता चला है. दोनों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
फिलहाल रंजीत को भेजा गया जेल, दुबारा रिमांड पर लेगी पुलिसः गिरफ्तार रंजीत कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह हत्या के एक मामले में छत्तीसगढ़ में तीन वर्षों तक जेल में रहा है. जेल से निकलने के बाद वह पिछले एक महीने से मेदिनीनगर में रह रहा था. हथियार रखने की मंशा पर रंजीत खुल कर पुलिस को कुछ नहीं बता रहा है. पूछताछ के बाद आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. पुलिस रिमांड पर लेकर दुबारा रंजीत से पूछताछ करेगी.
पुलिस खंगाल रही आरोपियों का कॉल डिटेलः रंजीत के फरार साथी साथी भी पिपरा के इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस सभी आरोपियों के मोबाइल और कॉल डिटेल को खंगाल रही है. रंजीत कुमार सिंह ने फिलहाल पुलिस को बताया है कि लूटपाट के इरादे से उसने हथियार रखा था, लेकिन पुलिस को उसके द्वारा गाए बातों पर संदेह है.