पलामू: पलामू पुलिस ने एक अपराधी गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा और लूट का सामान भी बरामद किया है. बताया जाता है कि 9वी-10वीं की पढ़ाई करने के बाद इन युवाओं ने गलत रास्ता अख्तियार करते हुए एक आपराधिक गिरोह खड़ा कर लिया. ये अपराधी मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन पहली ही लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह में शामिल आठ अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
ये भी पढे़ं-Criminal Arrested in Palamu: खुद से बनाता था हथियार, फिर लूट की घटनाओं को देता था अंजाम
पाटन थाना क्षेत्र के निवासी हैं सभी आरोपीः गिरफ्तार गिरोह के सभी सदस्य पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस संबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की मंशा बड़ा गिरोह खड़ा करने की थी. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सदस्यों ने पहली बार आपराधिक घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपरोपियों में लव कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, शिव शक्ति राम, पवन कुमार, अमित ठाकुर, शिवम कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों में छह अपराधी सिक्की कला जबकि दो ब्रह्मोरिया गांव के निवासी हैं.
17 जनवरी को आरोपियों ने लूट की वारदात को दिया था अंजामः गिरफ्तार सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए सभी ने मिलकर हथियार की खरीद की थी. पलामू पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार अपराधियों ने हथियार कहां से खरीदी थी. गिरफ्तार आरोपियों ने पाटन थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को एक रोड लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.
पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटीः पुलिस मामले में गहन छानबीन कर रही है. पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर सभी तक पहुंची थी. गिरफ्तार आरोपियों ने नौवीं से 10वीं तक की पढ़ाई की है. पढ़ाई छोड़ने के बाद सभी अपराधिक गिरोह खड़ा करना चाहते थे. गिरफ्तार शिव शक्ति राम गिरोह का सरगना है. शिव शक्ति राम ने ही नहीं हथियार की खरीद की थी. वह गिरोह में शामिल सदस्यों को अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रेरित करता था. पुलिस ने पाटन थाना क्षेत्र के इलाके में शुक्रवार को छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.