पलामू: जिले में मदरसा से हथियार बरामदगी मामले में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने सोमवार (17 अप्रैल) को संज्ञान लिया है. पूरे मामले में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर चाइल्डलाइन ने मामले में जांच की है. पूरी जांच रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सौंपी गई है. चाइल्डलाइन की जांच रिपोर्ट के बाद सीडब्ल्यूसी ने मामले में आगे की कार्रवाई की योजना तैयार की है. दरअसल, कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के इलाके में एक मदरसा में एक व्यक्ति के पास हथियार है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें: Palamu News: टॉप माओवादी ननकुरिया को रिमांड पर लेगी पलामू पुलिस, कोर्ट में लगाई अर्जी
बच्चों का स्कूलों में कराया जाएगा नामांकन: छापेमारी में पुलिस को हथियार मिले थे. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लेते हुए चाइल्डलाइन को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. चाइल्डलाइन की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि मदरसा में 55 बच्चे पढ़ाई करते थे. घटना के बाद से सभी बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बंद है. सीडब्ल्यूसी के धीरेंद्र किशोर और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि चाइल्डलाइन को पूरे मामले में जांच करने को कहा गया था. जांच रिपोर्ट मिल गई है.
मदरसा में पढ़ने वाले सभी बच्चों को पुनर्वास करने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सभी बच्चों को अगल बगल के सरकारी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मदरसा में एक ही व्यक्ति बच्चों को पढ़ाता था. उसके जेल जाने के बाद मदरसा पूरी तरह से बंद है और बच्चों की पढ़ाई बाधित है. जांच टीम ने मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों से भी बातचीत की है और एक रिपोर्ट तैयार की है.