पलामूः जिले में लगातार बढ़ती गाड़ियों और उनसे लगे जाम के कारण यातायात में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आवागमन की दिक्कतों को देखते हुए जिले के मुगलसराय रेल मंडल के जपला रेलवे स्टेशन परिसर में रेल ओवरब्रिज कार्य का शिलान्यास कर दिया गया है.
इस कार्य की शुरूआत सांसद विष्णुदयाल राम ने किया. उन्होंने कहा कि जपला के लोगों की मांग अब पूरी होने जा रही है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ओवरब्रिज बन जाने से क्रॉसिंग पर वाहनों को घंटों रुकने की समस्या खत्म होने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी निर्बाध हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- डॉ अजय को लेकर बीजेपी के बदले सुर, उनकी पारखी नजर की तारीफ करना कोई इशारा तो नहीं?
सांसद वीडी राम ने कहा कि थर्ड रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके निर्माण के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य भी आवंटित किया गया है. आने वाले दिनों में रेल सेवा और बेहतर हो जायेगी. उन्होंने सोननगर-बरवाडीह रूट में एक और नई ट्रेन जल्द चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस रूट से रांची के लिये अब नई ट्रेन को टोरी, लोहरदगा हो कर चलाने का प्रस्ताव रेल विभाग को दिया गया है. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
सांसद ने कई ट्रेनों के अनियमित परिचालन पर एडीआरएम का ध्यान दिलाया. उन्होंने पटना तक चलने वाली पलामू एक्सप्रेस का ठहराव झारखंड के अंतिम रेलवे स्टेशन कजरात नावाडीह में करने की बात कही और कहा कि देश के 115 आकांक्षा वाले जिले में पलामू शामिल है. पलामू का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में होनी चाहिए. रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में वो सांसद कोटे की राशि भी देंगे.