ETV Bharat / state

पलामूः सांसद वीडी राम ने किया रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास, कहा- दूर होगी ट्रैफिक की समस्या - मुगलसराय रेल मंडल

पलामू-मुगलसराय रेल मंडल के जपला रेलवे स्टेशन परिसर में रेल ओवरब्रिज कार्य का शिलान्यास सांसद विष्णुदयाल राम द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस ओवरब्रिज के निर्माण से जल्द ही लोगों को आवागमन की परेशानियों से राहत मिलेगी. उनका यह भी कहना है कि जिले के सर्वांगीण विकास की यह बेहतर पहल हो सकती है.

विष्णुदयाल राम ने किया रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 1:59 PM IST

पलामूः जिले में लगातार बढ़ती गाड़ियों और उनसे लगे जाम के कारण यातायात में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आवागमन की दिक्कतों को देखते हुए जिले के मुगलसराय रेल मंडल के जपला रेलवे स्टेशन परिसर में रेल ओवरब्रिज कार्य का शिलान्यास कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर


इस कार्य की शुरूआत सांसद विष्णुदयाल राम ने किया. उन्होंने कहा कि जपला के लोगों की मांग अब पूरी होने जा रही है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ओवरब्रिज बन जाने से क्रॉसिंग पर वाहनों को घंटों रुकने की समस्या खत्म होने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी निर्बाध हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- डॉ अजय को लेकर बीजेपी के बदले सुर, उनकी पारखी नजर की तारीफ करना कोई इशारा तो नहीं?


सांसद वीडी राम ने कहा कि थर्ड रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके निर्माण के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य भी आवंटित किया गया है. आने वाले दिनों में रेल सेवा और बेहतर हो जायेगी. उन्होंने सोननगर-बरवाडीह रूट में एक और नई ट्रेन जल्द चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस रूट से रांची के लिये अब नई ट्रेन को टोरी, लोहरदगा हो कर चलाने का प्रस्ताव रेल विभाग को दिया गया है. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.


सांसद ने कई ट्रेनों के अनियमित परिचालन पर एडीआरएम का ध्यान दिलाया. उन्होंने पटना तक चलने वाली पलामू एक्सप्रेस का ठहराव झारखंड के अंतिम रेलवे स्टेशन कजरात नावाडीह में करने की बात कही और कहा कि देश के 115 आकांक्षा वाले जिले में पलामू शामिल है. पलामू का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में होनी चाहिए. रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में वो सांसद कोटे की राशि भी देंगे.

पलामूः जिले में लगातार बढ़ती गाड़ियों और उनसे लगे जाम के कारण यातायात में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आवागमन की दिक्कतों को देखते हुए जिले के मुगलसराय रेल मंडल के जपला रेलवे स्टेशन परिसर में रेल ओवरब्रिज कार्य का शिलान्यास कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर


इस कार्य की शुरूआत सांसद विष्णुदयाल राम ने किया. उन्होंने कहा कि जपला के लोगों की मांग अब पूरी होने जा रही है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ओवरब्रिज बन जाने से क्रॉसिंग पर वाहनों को घंटों रुकने की समस्या खत्म होने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी निर्बाध हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- डॉ अजय को लेकर बीजेपी के बदले सुर, उनकी पारखी नजर की तारीफ करना कोई इशारा तो नहीं?


सांसद वीडी राम ने कहा कि थर्ड रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके निर्माण के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य भी आवंटित किया गया है. आने वाले दिनों में रेल सेवा और बेहतर हो जायेगी. उन्होंने सोननगर-बरवाडीह रूट में एक और नई ट्रेन जल्द चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस रूट से रांची के लिये अब नई ट्रेन को टोरी, लोहरदगा हो कर चलाने का प्रस्ताव रेल विभाग को दिया गया है. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.


सांसद ने कई ट्रेनों के अनियमित परिचालन पर एडीआरएम का ध्यान दिलाया. उन्होंने पटना तक चलने वाली पलामू एक्सप्रेस का ठहराव झारखंड के अंतिम रेलवे स्टेशन कजरात नावाडीह में करने की बात कही और कहा कि देश के 115 आकांक्षा वाले जिले में पलामू शामिल है. पलामू का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में होनी चाहिए. रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में वो सांसद कोटे की राशि भी देंगे.

Intro:N


Body:सांसद ने किया रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का शिलान्यास

2021 तक तैयार हो जायेगा ब्रिज, थर्ड रेल लाइन का काम प्रगति पर

पलामू- मुगलसराय रेल मंडल के जपला रेलवे स्टेशन परिसर में रेल क्रॉसिंग ओवरब्रिज कार्य का शिलान्यास सांसद विष्णुदयाल राम ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जपला के लोगों की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के बन जाने से क्रॉसिंग पर वाहनों के घंटो रुकने की समस्या के साथ साथ ट्रेनों का परिचालन भी निर्बाध होगा। सांसद ने कहा कि थर्ड रेल लाइन का निर्माण प्रगति पर है। इसके निर्माण के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओ को बढ़ाने का कार्य भी आवंटित है। आने वाले दिनों में रेल सेवा और बेहतर हो जायेगी। उन्होंने सोननगर-बरवाडीह रूट में एक और नई ट्रेन जल्द मिलने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस रूट से रांची के लिये अब नाइ ट्रेन को टोरी, लोहरदगा हो कर चलाने का प्रस्ताव उ होने रेल विभाग को दिया है। इससे समय और पैसा दोनो की बचत होगी। सांसद ने कई ट्रेनों के अनियमित परिचालन पर एडीआरएम का ध्यान दिलाया। उन्होंने पटना तक चलने वाली पलामू एक्सप्रेस का ठहराव झारखंड के अंतिम रेलवे स्टेशन कजरात नावाडीह में करने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश के 115 आकांछा वाले ज़िले में पलामू शामिल है। पलामू का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में वो सांसद कोटे की राशि भी देंगे। इसके लिये सभी सांसदों को प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है। मौके पर एडीआरएम इसके वर्मा, सीनियर एसीएम रूपेश कुमार, दिए राहुल कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसपी सिंह, भाजपा नेता कर्नल संजय सिंह, ललन कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, कामेश्वर कुशवाहा के अलावा बड़ी से संख्या में लोग उपस्थित थे।


Conclusion:N
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.