पलामू: झारखंड के चाईबासा में नक्सल हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. अमित तिवारी का शव मंगलवार रात दो बजे के करीब पलामू के नरेला थाना क्षेत्र के तोलरा स्थित पैतृक गांव पहुंचा.
शहीद अमित तिवारी की अंतिम संस्कार तोलरा में कोयल नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार के दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, आईजी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, एसडीपीओ सुजीत कुमार समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद रहेंगे.
अमित तिवारी के शव के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. पैतृक घर से शव यात्रा निकलकर कोयल नदी के तट पर जाएगी. अमित तिवारी 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और पिछले कुछ महीने से झारखंड जगुआर में तैनात थे. सोमवार की रात चाईबासा में नक्सल घटना में अमित तिवारी शहीद हो गए.
मंगलवार की शाम रांची के जगुआर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उसके बाद पार्थिव शरीर पलामू के लिए रवाना किया गया. देर रात तक सैकड़ों की संख्या में पलामू के लोगों ने पार्थिव शरीर के दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी. अमित तिवारी चार दिन पहले जन्मे अपने बेटे का मुंह तक नहीं देख पाए और दुनिया को अलविदा कह गए. स्वभाव से अमित बहेद ही मिलनसार व्यक्ति थे.