पलामू: दो महीने पहले जोड़े ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. दो महीने में है प्यार भरे संबंध टूट गए. प्रेमिका का पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमिका ललिता ने आत्महत्या ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पूरे मामले की छानबीन कर रही है. यह घटना पलामू के सदर थाना क्षेत्र के गणके की है.
ये भी पढ़ें: हम पुलिस वाले हैं, आगे बाजार में लूट हुई है, जेवरात पहन कर जाना मना है, कहकर बुजुर्ग महिला को लगाया लाखों का चूना
दरअसल, गुरुवार को सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गणके जंगल में एक महिला का शव पेड़ से लटक रहा है. इसी सूचना के आलोक में सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचानने की कोशिश की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ललिता सदर थाना क्षेत्र के सुआ की रहने वाली थी. दो महीने पहले ललिता देवी ने रवि रंजन ठाकुर के साथ प्रेम विवाह किया था. लातेहार की बारियातू की रहने वाली ललिता का कई महीनों से रवि रंजन के साथ प्रेम संबंध चल रहा था.
दो महीने पहले ने परिवार के विरोध के बावजूद दोनों ने शादी की थी. रवि रंजन बेरोजगार था पढ़ाई कर रहा था. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि ललिता देवी ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार ललिता देवी को उसके पति और सास प्रताड़ित करते थे. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को भी दे दी गई है. रवि रंजन और ललिता पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे के नजदीक आए थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध हुआ था. ललिता आदिवासी लड़की थी.