पलामू: मौसम में बदलाव के कारण पलामू का इलाका लगातार देश भर में चर्चा का केंद्र बना रहता है. भीषण गर्मी के बाद पलामू क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पलामू क्षेत्र का तापमान लगातार गिर रहा है. पलामू का न्यूनतम तापमान 13 दिसंबर को 10 डिग्री, 14 दिसंबर को 9.5, 15 दिसंबर को 8.8, 16 दिसंबर को 8.5, 17 दिसंबर को 8.2, 18 दिसंबर को 8.6, 19 दिसंबर को 7.7, 20 दिसंबर को 7.9, 21 दिसंबर को 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर: पलामू क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने भी हाई अलर्ट जारी किया है. हालांकि, राज्य सरकार ने 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक सभी तरह के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. इसे देखते हुए पलामू जिला प्रशासन भी अलग से आदेश जारी करने की तैयारी में है. पलामू जिला प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
पलामू डीसी शशि रंजन ने भी अपील जारी कर लोगों को मौसम के बारे में लगातार अपडेट रहने का आग्रह किया है. पलामू क्षेत्र में ठंड लगातार आम लोगों के जीवन पर असर डाल रही है. ठंड से आलू और दलहनी फसलों को नुकसान होने की आशंका है. बढ़ती ठंड को लेकर किसान भी चिंतित हो गये हैं.
डॉक्टर की सलाह- रजाई से अचानक ना निकलें बाहर: पलामू में कड़ाके की ठंड को लेकर डॉक्टर ने भी एडवाइजरी जारी की है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने कहा कि ठंड के दौरान लोगों को अचानक रजाई से बाहर नहीं निकलना चाहिए. अचानक बाहर निकलने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि लोगों को कई स्तरों पर सावधान रहने की जरूरत है और बेवजह बाहर ना निकलें.
यह भी पढ़ें: झारखंड में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, रांची के कांके में सबसे कम तापमान
यह भी पढ़ें: शीतलहर का कहर, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी
यह भी पढ़ें: झारखंड में सर्दी का सितम शुरु, 8 डिग्री सेल्सियस ने नीचे पहुंचा न्यूनतम पारा, कनकनी से जनजीवन प्रभावित