पलामूः बुधवार को पलामू डीसी ए दोड्डे की पाठशाला लगी. जिसमें वो छात्र और शिक्षक दोनों की भूमिका में नजर आए. डीसी अचानक पलामू के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल (Kasturba Gandhi Residential School in Palamu) का निरीक्षण करने पहुंचे. डीसी करीब आधे घंटे तक के स्कूल में रहते और एक एक चीज का जायजा लिया (Palamu DC inspected Chainpur Kasturba School).
इसे भी पढ़ें- धनबाद एसएसपी की पाठशालाः आईआईटी-आईएसएम के स्टूडेंट्स को दी गयी पुलिसिंग की जानकारी
पलामू डीसी द्वारा कस्तूरबा स्कूल का जायजा लिया गया. इस दौरान डीसी (Palamu DC A Dodde) ने स्कूली छात्राओं के साथ क्लास रूम में बैठे और शिक्षक को क्लास लेते हुए देखा. इसी क्रम में डीसी एक क्लास में गए और बच्चों के बीच शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए. इस दौरान डीसी ने शिक्षकों को छात्राओं को सरल भाषा में पढ़ाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में छात्राओं ने डीसी से शिकायत करते हुए बताया कि गणित की टीचर दीपावली की छुट्टी के बाद स्कूल नहीं आ रही है. इस पर डीसी ने तत्काल मैथ टीचर को निलंबित करने का आदेश दिया.