पलामूः पलामू के चार बच्चे केरल के एर्नाकुलम में, जबकि एक नाबालिग पटना में फंसा है. वहीं एक नाबालिग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में फंसी है (children entrapped in Kerala, Bihar and Chhattisgarh ). सभी नाबालिक मानव तस्करी (Human trafficking)का शिकार हुए हैं.
केरल के एर्नाकुलम में फंसे चारों नाबालिग पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ के रहने वाले हैं. इन्हें तस्करी कर मजदूरी के लिए एर्नाकुलम ले जाया गया है. केकरगढ़ अति नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. इसी इलाके से (पोस्ता) अफीम की खेती की शुरुआत हुई थी.
ये भी पढ़ें-Human Trafficking: नाबालिग का हरियाणा में हुआ सौदा, भागकर पहुंची सिमडेगा
दरअसल, पलामू के चारों नाबालिगों को एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 25 जुलाई को रेस्क्यू किया था. बाद में इन्हें एर्नाकुलम के बाल गृह में रख दिया गया. पूरे मामले को लेकर वहां के प्रशासन ने पलामू सीडब्ल्यूसी और जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क किया है.
पलामू जिला प्रशासन अब चारों बच्चों को पलामू लाने का प्रयास कर रहा है. पलामू जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि चारों बच्चों को लाने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जल्द चारों बच्चों को पलामू लाया जाएगा.