ETV Bharat / state

मेदिनीनगर नगर निगम की बोर्ड की बैठक, होल्डिंग टैक्स के विरोध में सरकार को पत्र भेजने का लिया निर्णय - होल्डिंग टैक्स का विरोध

पलामू में मेदिनीनगर नगर निगम (Medininagar Municipal Corporation) की बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स का विरोध किया गया है. इसको लेकर एक विरोध पत्र सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है.

Opposed holding tax in board meeting of Medininagar Municipal Corporation in Palamu
पलामू
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:58 PM IST

पलामूः मेदिनीनगर नगर निगम की बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स का विरोध (Opposed holding tax in board meeting) सदस्यों ने किया है. इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ सरकार को एक विरोध पत्र भेजने का फैसला लिया गया है. इस मीटिंग में मेयर, डिप्टी मेयर समेत नगर आयुक्त और वार्ड आयुक्त मौजूद रहे.


मेदिनीनगर नगर निगम की बोर्ड की बैठक में राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स का विरोध किया गया. बोर्ड की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि होल्डिंग टैक्स के विरोध में सरकार को एक विरोध पत्र भेजा जाएगा. बोर्ड की इस बैठक में कहा गया है कि राज्य सरकार ने नगर निगम के मंतव्य जाने बिना होल्डिंग टैक्स को बढ़ा दिया है, जिसका विरोध किया जाएगा. करीब चार घंटे तक चली बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

बोर्ड की बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार को टैक्स बढ़ाने के मामले में एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है. इस बैठक में कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र के साफ सफाई के नोडल अधिकारी की सेवा वापस करने को कहा गया. इसके अलावा नगर निगम की बैठक में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी. बोर्ड की इस बैठक में नगर निगम द्वारा 10 जेसीबी खरीदने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में शाहपुर किला में राजा मेदिनीराय की मूर्ति को स्थापित करने समेत कई रोड नाली योजनाओं को स्वीकृत किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता मेयर अरुणा शंकर ने की जबकि बैठक में डिप्टी मेयर मंगल सिंह, नगर आयुक्त समीरा एस समेत सभी वार्ड आयुक्त मौजूद रहे.

पलामूः मेदिनीनगर नगर निगम की बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स का विरोध (Opposed holding tax in board meeting) सदस्यों ने किया है. इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ सरकार को एक विरोध पत्र भेजने का फैसला लिया गया है. इस मीटिंग में मेयर, डिप्टी मेयर समेत नगर आयुक्त और वार्ड आयुक्त मौजूद रहे.


मेदिनीनगर नगर निगम की बोर्ड की बैठक में राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स का विरोध किया गया. बोर्ड की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि होल्डिंग टैक्स के विरोध में सरकार को एक विरोध पत्र भेजा जाएगा. बोर्ड की इस बैठक में कहा गया है कि राज्य सरकार ने नगर निगम के मंतव्य जाने बिना होल्डिंग टैक्स को बढ़ा दिया है, जिसका विरोध किया जाएगा. करीब चार घंटे तक चली बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

बोर्ड की बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार को टैक्स बढ़ाने के मामले में एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है. इस बैठक में कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र के साफ सफाई के नोडल अधिकारी की सेवा वापस करने को कहा गया. इसके अलावा नगर निगम की बैठक में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी. बोर्ड की इस बैठक में नगर निगम द्वारा 10 जेसीबी खरीदने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में शाहपुर किला में राजा मेदिनीराय की मूर्ति को स्थापित करने समेत कई रोड नाली योजनाओं को स्वीकृत किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता मेयर अरुणा शंकर ने की जबकि बैठक में डिप्टी मेयर मंगल सिंह, नगर आयुक्त समीरा एस समेत सभी वार्ड आयुक्त मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.