पलामू: जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 10 हजार से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसमें से 8500 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन, जबकी 1661 लोगों को सरकारी भवनों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब तक 300 के करीब लोगों को क्वॉरेंटाइन से छुट्टी दे दी गई है. विदेशों से पलामू पंहुचने वाले करीब दो दर्जन लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.
ऐसे में बड़ी बात ये है कि पलामू की 20 लाख की आबादी पर सिर्फ 50 कोरोना जांच किट उपलब्ध करवाई गई है, जो कि बेहद कम है. शुक्रवार की शाम तक 26 किट इस्तेमाल हो चुका थी, जबकि 24 बची हुई थी. स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से लड़ाई के लिए मात्र आधा दर्जन के करीब पीपीई किट उपलब्ध करवाई गई है.
ये भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन में चिड़ियाघर का नन्हा सम्राट, बहुत जल्द सैलानियों को करेगा आकर्षित
स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले सभी मजदूरों के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहा है. पलामू में कोरोना जांच के लिए शुक्रवार तक 26 लोगो के सैंपल लिए गए थे. आधा दर्जन से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नेगेटिव पाई गए है. शुक्रवार को छह लोगों का सैंपल लिया गया है.