पलामूः झारखंड-बिहार सीमा पर पलामू के इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पलामू के इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. ठंड के कारण पलामू में जनजीवन प्रभावित है. वहीं सुबह के वक्त नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर विजिब्लिटी 5 से 10 मीटर होती है. सुबह 11 के करीब धूप निकलती है.
ठंड से एक शख्स की मौतः पिछले 24 घंटे के अंदर ठंड से पलामू में एक मौत हो गई है. हालांकि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. मकर संक्रांति के अवसर पर पलामू के कई इलाकों में मेला लगता है. इसके तहत पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा के इलाके में मकर संक्रांति के मौके पर मेला का आयोजन किया गया था. सोमवार की रात तक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंगलवार को ग्रामीण जब मेला स्थल के इलाके में गए तो देखा कि एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है. व्यक्ति रात भर खुले आसमान के नीचे रहा. माना जा रहा है कि ठंड से उसकी मौत हो गई है.
गिरते तापमान ने किसानों की बढ़ाई चिंता, पाले का खतराः पलामू के इलाके में गिरते तापमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. पलामू का इलाका सुखाड़ से जूझ रहा था. किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ रबी फसल की खेती की है. कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल पाला गिरने की खबर नहीं है. पाला गिरने से आलू, अरहर और अन्य दलहन के फसल को नुकसान हो सकता है, लेकिन ठंड से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा होगा. ठंड में पाला गिरने टमाटर और अन्य सब्जी की फसलों को भी खतरा है. उन्होंने बताया फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है.
स्कूल बंद करने की उठने लगी मांगः पलामू में ठंड को देखते हुए स्कूल को बंद करने की भी मांग उठने लगी है. झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडे ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अगले कुछ दिनों के लिए बंद करने का आग्रह प्रशासन से किया है. इस संबंध में अभिभावक संघ ने डीसी को पत्र भी लिखा है.
ये भी पढ़ें-
कहर बरपाने लगा ठंड, पलामू में 24 घंटे के अंदर 3 लोगों की मौत