पलामूः जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाली में यात्री बस से बाइक सवारों को टक्कर हो गई. इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
यह भी पढ़ेंः राजधानी में अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जख्मी के इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के होरुहासा के राजू कुमार राम और पूरन राम रोड पार कर रहे थे. इसी क्रम में बस ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां इलाज के क्रम में राजू कुमार राम की मौत हो गई.
बकाया मानदेय को लेकर सहियाओं ने किया प्रदर्शन
19 महीने के बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर सहियाओं ने शनिवार को पलामू समाहरणालय में जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद वे मानीं. बाद में सभी ने डीसी को 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा और मानदेय की भुगतान करने की मांग की.