पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के माड़न में एक सात वार्षिय मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान ये हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार, मृतक चंदन को खेलने के दौरान प्यास लग गई थी. जिसके बाद चंदन जल मीनार में लगे नल को खोलना चाहा, उसे बिजली का झटका लगा. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए पांकी के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है और ग्रामीण आक्रोशित है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही मुखिया से शिकायत की गई थी कि जल मीनार में बिजली का करंट आता है. बावजूद उसे ठीक नहीं करवाया गया. पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.