ETV Bharat / state

जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर कर रहे सुरक्षा की मांग - पलामू न्यूज

पलामू में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने अभी तक MRMCH का ओपीडी बंद रखा है. साथ ही सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

One accused arrested
मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 1:49 PM IST

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी को बंद रखा हुआ है. प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि सीनियर डॉक्टर काम पर हैं, जूनियरों ने रजिस्ट्रेशन को बंद रखा हुआ है. बता दें कि जूनियर डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

जानकारी देते हुए संवाददाता नीरज

ये भी पढ़ें- जूनियर डॉक्टर पर हमले के बाद चिकित्सकों ने किया हंगामा, FIR के बाद मामला हुआ शांत

वहीं, टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि पुलिस के वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की जाएगी.

क्या है मामला

दरअसल, मंगलवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कुछ लोगों ने जूनियर डॉक्टर रामाशंकर की पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद डॉक्टर आक्रोशित हो गए और ओपीडी को ठप कर दिया. बाद में मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र पहुंच गए और हंगामे में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि वह अपने 15 साल की बच्ची का शव लेकर मेडिकल कॉलेज पंहुचे थे, मौके पर मौजूद डॉक्टर रामाशंकर ने मौत की पुष्टि के लिए ईसीजी करवाने को कहा. बस फिर क्या था, इसी बात पर उनके साथ आए लोग भड़क गए और जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी.

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी को बंद रखा हुआ है. प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि सीनियर डॉक्टर काम पर हैं, जूनियरों ने रजिस्ट्रेशन को बंद रखा हुआ है. बता दें कि जूनियर डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

जानकारी देते हुए संवाददाता नीरज

ये भी पढ़ें- जूनियर डॉक्टर पर हमले के बाद चिकित्सकों ने किया हंगामा, FIR के बाद मामला हुआ शांत

वहीं, टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि पुलिस के वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की जाएगी.

क्या है मामला

दरअसल, मंगलवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कुछ लोगों ने जूनियर डॉक्टर रामाशंकर की पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद डॉक्टर आक्रोशित हो गए और ओपीडी को ठप कर दिया. बाद में मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र पहुंच गए और हंगामे में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि वह अपने 15 साल की बच्ची का शव लेकर मेडिकल कॉलेज पंहुचे थे, मौके पर मौजूद डॉक्टर रामाशंकर ने मौत की पुष्टि के लिए ईसीजी करवाने को कहा. बस फिर क्या था, इसी बात पर उनके साथ आए लोग भड़क गए और जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.