पलामू: इन दिनों नाइजीरियन फुटबॉलरों का जलवा देखने को मिल रहा है. शहीदों की याद में पलामू में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट का आयोजन पलामू पुलिस और पलामू फुटबॉल एसोसिएशन कर रहा है. इस टूर्नामेंट में माचो सिटी पुंदाग की तरफ से पांच नाइजीरियन फुटबॉलर खेल रहे है. पलामू में नाइजीरियन फुटबॉलर की बदौलत माचो सिटी पुंदाग सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम के मैनेजर जुल्फिकार अंसारी ने बताया कि कोलकाता में उनकी नाइजीरियन फुटबॉलरों के साथ मुलाकात हुई थी.
ये भी पढ़ें- Eastern India Powerlifting Championship: 8 राज्य के 200 पावर लिफ्टर दिखा रहे दम, रविवार को आएंगे नतीजे
इस मुलाकात के बाद नाइजीरियन फुटबॉलर ने उनकी टीम से खेलने की सहमति दी थी. नाइजीरिया के अबू बकर, लुईस, डेविड, हमीदो और ओमर नामक फुटबॉलर माचो सिटी पुंदाग की तरफ से मैच खेल रहे हैं. पलामू में नाइजीरियन फुटबॉलर को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है. काफी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए मैदान में पंहुच रहे हैं. पलामू में शहीदों की याद में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 21 दिसंबर को होना है. इस टूर्नामेंट में झारखण्ड, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों की टीम भाग ले रही है. टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार के पेयजल में स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया था. कोविड-19 काल के बाद से पलामू में खेलकूद की पहली बड़ी प्रतियोगिता आयोजित हुई है.
धनबाद में पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप
धनबाद के मैथन स्थित स्टेशन क्लब में तीन दिवसीय Eastern India Powerlifting Championship चल रही है. इस प्रतियोगिता में 8 राज्य के 200 पावर लिफ्टर हिस्सा ले रहे हैं. इस चैंपियनशिप में बेहतर करने वालों को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा और वो नेशनल पावर लिफ्टिंग के लिए चयनित भी होंगे.