पलामू: लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली पलामू , गढ़वा और लातेहार में गड़बड़ी कर सकते हैं. इसे लेकर स्पेशल ब्रांच ने तीनों जिलो के एसपी को पत्र लिखा है. माओवादियों ने पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में पोस्टरबाजी भी की है और वोट बहिष्कार की धमकी दी है. जबकि मनातू के चक इलाके में वोट नहीं देने का फरमान जारी किया है.
नक्सली दस्ता सक्रिय
मामले में स्पेशल ब्रांच ने तीन अलग-अलग चिट्ठी जारी की है. जिसमें कहा है कि चुनाव के दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. पत्र में लिखा गया है कि पलामू के पिपरा, नौडीहा बाजार, मनातू और पांकी के इलाके में नक्सली दस्ता सक्रिय है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का 29 अप्रैल को कोडरमा के जमुआ में चुनावी जनसभा, अन्नपूर्णा देवी ने कहा- जीत पक्की है
चुनाव के दौरान हो सकता है हमला
जबकि, नौडीहा बाजार के ही इलाके में माओवादियों का एक दस्ता सादे लिबास में है. बूढ़ापहाड़ के इलाके में कहा गया है कि करीब 55-60 नक्सली सक्रिय हैं और पुलिस की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. नक्सली चुनाव के दौरान हमला कर सकते हैं.