पलामू: जिले की पुलिस ने कुख्यात नक्सली कैला यादव उर्फ संदीप यादव और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. कैला यादव के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन समेत कई हथियार बरामद किए हैं.
छापेमारी में मिली सफलता
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि कैला यादव और उसके दस्ते के सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए पांकी के मतनाग इलाके में आए हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने पांकी के मतनाग में छापेमारी कर कैला यादव और उसके दस्ते में शामिल शंभू यादव और अजय यादव को गिरफ्तार किया. छापेमारी अभियान में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, पांकी थाना प्रभारी जेके रमण समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
बूढ़ापहाड़ से भागने के बाद जेएलटी के नाम से बनाया था संगठन
कैला यादव कुछ महीने पहले माओवादी दस्ते से निकल कर पलामू, लातेहार और चतरा के इलाके में जेएलटी के नाम से संगठन बनाया था. वह लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. 2010 में वह नक्सली दस्ते में शामिल हुआ था, उसके खिलाफ पलामू और लातेहार के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- होम्योपैथ से होगा कोविड-19 का इलाज! कोरोना के जंग में मिला बड़ा हथियार
कई मामलों में था वांछित
बता दें कि एक सप्ताह पहले पांकी के द्वारिका में पीडीएस डीलर और चतरा सांसद प्रतिनिधि के घर पर हमला हुआ था. इस हमले को कैला यादव ने ही अंजाम दिया था. कैला यादव, शंभू यादव और अजय यादव को पलामू पुलिस कई रंगदारी और हिंसक घटनाओं में तलाश कर रही थी.