पलामू: जिले के छत्तरपुर में भाकपा माओवादी संगठन का एक सक्रिय सदस्य रितिक कुमार सिंह उर्फ रितिक यादव को छत्तरपुर थाना क्षेत्र के रुद्र गांव से गिरफ्तार किया गया है. इस सबंध में छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा, रुद्र थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह सहित शस्त्र बल की एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई.
कई कांड में था शामिल
डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है. गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के मध्य जोन के जोनल कमांडर नितेश जी उर्फ इरफान उर्फ सुरज जी उर्फ नंदू यादव के दस्ता में सक्रिय था. इस नक्सली ने वर्ष-2013 के बाद झारखंड राज्य के पलामू जिला और बिहार राज्य के गया और औरंगाबाद जिला में घटित कई नक्सली कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने दक्षिणी और उत्तरी छोटानागपुर के MP-MLA से की बात, कोरोना पर चर्चा
8 वर्ष के उम्र में ही संगठन में सक्रिय सदस्य
उन्होंने बताया कि रितिक को लावारिस हालत में ट्रेन से छत्तरपुर थाना क्षेत्र के रुद गांव के एक व्यक्ति ने करीब 5 वर्ष के उम्र में अपने घर लाया था. उन्ही के घर पर पालन-पोषण हो रहा था. गिरफ्तार नक्सली के माता-पिता और स्थाई पता की कोई जानकारी नहीं है. इसी बीच करीब 8 वर्ष की उम्र में ही भाकपा माओवादी संगठन के कुख्यात नक्सली संदीप जी के दबाव में उसे दस्ता में ले जाया गया. तब से लेकर अभी तक ये भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय दस्ता सदस्य के रूप में था. इसने कई महत्वपूर्ण नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
वारदात की लंबी फेहरिश्त
- वर्ष 2013 में नितेश जी के दस्ता के साथ लकड़बंधा, जिला-चतरा के जंगल में टीपीसी के साथ मुठभेड़ की इस घटना में भाकपा माओवादी संगठन के 4 सदस्य की हत्या टीपीसी ने कर दी थी.
- वर्ष 2015-16 में थाना छत्तरपुर, जिला-पलामू के खजूरी-नौडीहा में बाकी-छत्रधारी नदी पर निर्माणाधीन पूल पर लेवी नहीं मिलने पर दस्ता के सदस्यों ने पोकलेन मशीन को जलाया.
- वर्ष 2016 में जिला के काला पहाड़-महुदंड के बीच जंगल में टीपीसी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में टीपीसी के 3-4 सदस्य मारे गए.
- वर्ष 2017 में काला पहाड़ क्षेत्र में ही पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना.
- वर्ष 2017 में ही खोटवा-बथान जंगल मदनपुर थाना (औरंगाबाद) में नितेश जी के दस्ता के साथ पुलिस मुठभेड़ की घटना.
- वर्ष 2018 में चाईबासा में भाकपा माओवादी संगठन के बड़े नेताओं के साथ मिटिंग बुलाई गई थी, जिसमें पुलिस बल के साथ लगातार तीन मुठभेड़ की घटना में IED विस्फोट किया गया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हए थे.